5 मार्च को लॉन्च से पहले भारत में BYD सील की बुकिंग शुरू हुई
हाइलाइट्स
BYD इंडिया ने 5 मार्च, 2024 को बाजार में लॉन्च होने से पहले सील इलेक्ट्रिक सेडान के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान को पहली बार 2023 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में भारतीय दर्शकों के लिए दिखाया गया था. e6 MPV और Atto 3 SUV के बाद सील भारत में कंपनी का तीसरी बॉडी स्टाइल है और यह इसका अब तक का सबसे महंगा मॉडल भी होगा.
सील को भारत में रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा
बीवाईडी सील एक चार दरवाजे वाली सेडान है जिसकी लंबाई 4,b800 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और ऊंचाई 1,460 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2,920 मिमी का है. कार BYD के ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 पर आधारित है, जिसपर ब्रांड की Atto 3 SUV भी बनी है.
यह भी पढ़ें: BYD सील को भारत में सिंगल और डुअल-मोटर विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा
सील को भारत में रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें 82.4 kWh का बड़ा बैटरी पैक होगा. रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल 308 बीएचपी और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाएगा और एक बार चार्ज करने पर 570 किमी की रेंज देगा. ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में 523 बीएचपी और 670 एनएम बनेगा, हालांकि रेंज 520 किमी हो जाएगी.