carandbike logo

carandbike अवार्ड्स 2022: मिड-साइज़ SUV ऑफ़ द ईयर बनी महिंद्रा XUV700

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car and Bike Awards 2022 Mahindra XUV700 is the Mid size SUV of the Year
महिंद्रा की नई मिड-साइज़ SUV 2021 की दूसरी छमाही में एक व्यापक वेरिएंट लाइन-अप और सेगमेंट में पहले नहीं देखी गई तकनीक के साथ सामने आई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2022

हाइलाइट्स

    महिंद्रा XUV700 को 2022 कारएंडबाइक मिड-साइज़ SUV ऑफ़ द ईयर 2022 घोषित किया गया है. महिंद्रा की नई मिड-साइज़ SUV 2021 की दूसरी छमाही में एक व्यापक वेरिएंट लाइन-अप और सेगमेंट में पहले नहीं देखी गई तकनीक के साथ सामने आई थी. XUV700 को फीचर लोडेड ह्यून्दे एल्कज़ार और टाटा सफारी से अवार्ड के लिए कड़ा मुकाबला मिला. XUV700 को ऐड्रीनोएक्स नामक कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलती है जिसमें 60 से ज़्यादा कनेक्टेड फीचर्स है.

    79jahtv8XUV700 को ऐड्रीनोएक्स नामक कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलती है जिसमें 60 से ज़्यादा कनेक्टेड फीचर्स है.

    सितंबर में लॉन्च हुई नई XUV700 ने ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया. 7 सितंबर को ऑर्डर बुक खुलने के पहले घंटे के भीतर ही XUV700 को 25,000 बुकिंग मिली और बुकिंग स्लॉट फुल हो गया. साथ ही दूसरा बुकिंग स्लॉट खुलते ही कुछ घंटों के अंदर फिर से 25,000 बुकिंग का स्लॉट फुल हो गया. बीते चार महीनों में महिंद्रा XUV700 को 1 लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी है.

    यह भी पढ़ें: carandbike अवार्ड्स 2022: CNB बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर बने टाटा मोटर्स के शैलेश चंद्रा

    k3vl85d8महिंद्रा XUV700 की कीमत ₹ 12.95 लाख से शुरू होती है, जो ₹ 23.79 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

    महिंद्रा XUV700 के साथ कंपनी ने 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन दिया है जो दो ट्यूनिंग में पेश किया गया है. 2.0-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 197 बीएचपी ताकत और 1750-3000 आरपीएम के बीच 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. महिंद्रा ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्प दिए हैं. डीज़ल मॉडल को देखें तो SUV का 2.2-लीटर इंजन 3750 आरपीएम पर 153 बीएचपी ताकत और 1500-2800 आरपीएम के बीच 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को सामान्य तौर पर 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल