carandbike logo

कार की बिक्री अगस्त 2020: टाटा मोटर्स ने पिछले साल के मुकाबले 21.6% की बढ़त दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales August 2020: Tata Motors Registers Y-o-Y Growth Of 21.6%; Sells 36,472 Units
घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 35,420 वाहन बेचने के साथ 21.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जबकि अगस्त 2019 में कुल 29,140 वाहन बेचे गए थे.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 3, 2020

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 के लिए बिक्री संख्या जारी की है, जिस दौरान कंपनी की कुल बिक्री, यानि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 36,472 वाहन रही. अगस्त 2019 में कंपनी ने 32,166 वाहन बेचे और इससे कंपनी की साल-दर-साल बिक्री में 13.3 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. घरेलू बाजार में तो कंपनी की बिक्री का प्रदर्शन और भी बेहतर था, क्योंकि इसने पिछले महीने 35,420 वाहन बेचने के साथ 21.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि अगस्त 2019 में 29,140 वाहन बेचे गए थे. हालांकि, हमें यह भी देखना होगा कि पिछले साल अगस्त का महीना ऑटो उद्योग के लिए कुछ ख़ास नही था और वह एक गंभीर मंदी का सामना कर रहा था.

    k83am5d8

    कंपनी के हिसाब से इंटरनेट पर झूठे बिक्री के आंकड़े साझा किए जा रहे थे

    टाटा मोटर्स ने कहा है कि इंटरनेट पर प्रसारित होने वाले झूठे बिक्री के आंकड़ों के कारण उसे अगस्त के लिए बिक्री संख्या साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. एक मीडिया रिलीज़ में कंपनी ने कहा, "यह हमारे ध्यान में आया है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर, टाटा मोटर्स की अगस्त 2020 बिक्री के आंकडो़ं को ग़लत तरीके से बताया जा रहा है. इसलिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी को सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए, सही आंकड़े साझा किए जा रहे हैं."

    यह भी पढ़ें: टाटा नैक्सॉन XM(S) वेरिएंट इलैक्ट्रिक सनरूफ के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

    l6caoj5o

    कुछ समय पहले कंपनी ने कहा था कि वो मासिक बिक्री के आंकड़ों के बजाय तिमाही संख्या को जारी करेगी.

    इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अब मासिक बिक्री के आंकड़े साझा नहीं करेगी और इसके बजाय तिमाही संख्या को जारी करेगी. पिछले महीने ही कंपनी ने वित्तिय साल 2021 की पहली तिमाही के लिए बिक्री संख्या साझा की थी, जिसके हिसाब से पिछले साल बिके 36,545 वाहनों की तुलना में इस साल सिर्फ 14,571 वाहन ही बिक पाए, यानि 61 प्रतिशत की बड़ी गिरावट.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल