carandbike logo

यात्री वाहनों की बिक्री फरवरी में 9 प्रतिशत बढ़ी, कार की बिक्री में 4.9 प्रतिशत का इजाफा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car sales grow in February, passenger vehicles up 9pc
घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में 9.01 प्रतिशत बढ़कर 2,55,359 इकाई रही. पिछले साल 2016 के इसी महीने में 2,34,244 इकाई थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार घरेलू कारों की बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 1,72,623 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी में 1,64,559 इकाई थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2017

हाइलाइट्स

    घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में 9.01 प्रतिशत बढ़कर 2,55,359 इकाई रही. पिछले साल 2016 के इसी महीने में 2,34,244 इकाई थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार घरेलू कारों की बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 1,72,623 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी में 1,64,559 इकाई थी.

    हालांकि मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 3.13 प्रति घटकर 8,32,697 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी महीने में 8,59,582 इकाई थी. कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी, 2017 में मामूली रूप से घटकर 13,62,045 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी माह में 13,62,177 इकाई थी.

    सियाम के अनुसार वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री फरवरी में 7.34 प्रतिशत बढ़कर 66,939 इकाई रही. विभिन्न श्रेणी के वाहनों की बिक्री आलोच्य माह में मामूली रूप से बढ़कर 17,19,699 इकाई रही जो 2016 के फरवरी में 17,03,736 इकाई थी.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल