carandbike logo

कार बिक्री जून 2021: एमजी मोटर इंडिया ने जून 2021 में बेचे 3,558 वाहन

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Car Sales June 2021: MG Motor India Sold 3,558 Units In June 2021
एमजी मोटर इंडिया ने जून 2021 में 3,558 कारे बेचीं हैं, जो मई 2021 में बेची गई 1,016 कारों से 250 प्रतिशत ज़्यादा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2021

हाइलाइट्स

    एमजी मोटर इंडिया ने जून 2021 में 3,558 कारें बेचीं हैं, जो मई 2021 में बेची गई 1,016 इकाइयों से 250 प्रतिशत अधिक है. एमजी ने कहा कि देश भर में अनलॉकिंग ने पिछले महीने बढ़ी हुई पूछताछ और बुकिंग मिलनें में मदद की है. कंपनी ने यह भी कहा कि सेमी-कंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी के कारण जून में उत्पादन प्रभावित हुआ और जुलाई और अगस्त में भी ऐसा ही रहेगा. MG ने 2021 की दूसरी तिमाही के दौरान कुल 7,139 कारें बेचीं, जो पिछले साल की समान तिमाही में बेची गई 2,722 इकाइयों की तुलना में 162 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि है.

    k10apq9k

    MG ने 2021 की दूसरी तिमाही के दौरान कुल 7,139 कारें बेचीं हैं

    एमजी मोटर इंडिया के निदेशक - बिक्री, राकेश सिदाना ने कहा, "हम जून में सकारात्मक ग्राहक भावना के शुरुआती संकेत देख रहे हैं. इसमें ऐसे कई लोग हैं जिनकी संभावित खरीद महामारी के कारण रुकी हुई थी. भले ही कुछ बाजार अभी भी हैं लॉकडाउन में हैं, टीकाकरण अभियान में तेजी ने हमें आशा दी है और हम त्योहारी सीजन के दौरान मांग में वृद्धि की उम्मीद करते हैं. हालांकि, हमें तीसरी लहर से आने वाले संभावित खतरे से सावधान रहना होगा."

    यह भी पढ़ें: एमजी मोटर ने हेक्टर प्लस एसयूवी को कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग यूनिट में बदला

    एमजी मोटर इंडिया ने 'एमजी केयर एट होम' कार्यक्रम को फिर से शुरू किया है. कार निर्माता ने कहा कि ग्राहकों की बढ़ती मांग के बाद इस सेवा को फिर से शुरू किया गया है. इस पहल के तहत, एमजी मोटर इंडिया ग्राहकों के घरों पर चुनिंदा, संपर्क रहित सेवाएं दे रही है, जिसमें कार सेनिटेशन और फ्यूमिगेशन, सामान्य कार चेक-अप और कार ड्राई वॉश के अलावा मामूली मरम्मत और फिटमेंट शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल