कार की बिक्री मार्च 2021: होंडा की बिक्री में 23 प्रतिशत की कमी हुई
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने मार्च में घरेलू बाजार में 7,103 कारें बेचीं हैं जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 92 की बड़ी वृद्धि है. देश भर में लगे लॉकडाउन से पहले, कंपनी ने पिछले साल मार्च में 3697 कारें बेचने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं फरवरी 2021 में, होंडा ने 9324 कारें बेचीं थीं, यानि मार्च में कंपनी ने महीने-दर-महीने बिक्री में 23 फीसदी की गिरावट देखी है. कंपनी ने पिछले वित्त साल में कुल 82,074 कारें बेचीं हैं. होंडा ने पिछले वित्त साल के दौरान 5,131 कारों का निर्यात भी किया जिसमें से 1,069 कारें केवल मार्च में ही बाहर भेजी गईं.
होंडा ने पिछले वित्त साल के दौरान 5,131 कारों का निर्यात भी किया.
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स के उपाध्यक्ष और निदेशक, राजेश गोयल ने कहा, "वित्तीय वर्ष 20-21 कोविड की अगुवाई वाली चुनौतियों से भरा एक अभूतपूर्व वर्ष था, लेकिन उद्योग ने शानदार साहस दिखाया और अनलॉक चरण के दौरान अच्छी बिक्री की. इसी तरह, प्लांट और डीलर नेटवर्क दोनों के मजबूत प्रयासों ने वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में हमें 39% की सकारात्मक वृद्धि का गवाह बनाने में मदद की. ग्राहकों ने बाज़ार में कदम रखा और हम भविष्य में विकास की गति को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: carandbike Awards 2021: होंडा सिटी बनी व्यूवर्स च्वॉइस कार ऑफ दी ईयर
2021 में नए कंपनी की तरफ से नई कारें बाज़ार में आएंगी और निश्चित रूप से होंडा बाज़ार में हिस्सेदारी के बड़े हिस्से पर नजर गड़ाए हुए है. फिल्हाल नई पीढ़ी की होडा सिटी और अमेज़ सब-कॉम्पैक्ट सेडान कंपनी की देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारें बनी हुई हैं.