carandbike logo

carandbike Awards 2021: बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे बनी साल की बेहतरीन एंट्री प्रीमियम कार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2021: BMW 2 Series Gran Coupe Wins Entry Premium Car Of The Year
नई बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे ने ऑडी इंडिया के नए एंट्री-लेवल मॉडल, Q2 एसयूवी को हराकर इस साल का प्रतिष्ठित खिताब जीता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2021

हाइलाइट्स

    बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ने 2021 सीएनबी एंट्री प्रीमियम कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. कंपनी के इंडिया लाइन-अप में एंट्री-लेवल सेडान को भारत में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इसे कंपनी के चेन्नई प्लांट में स्थानीय रूप से बनाया जाता है. नई बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप ने ऑडी इंडिया के नए एंट्री-लेवल मॉडल, Q2 एसयूवी को हराकर इस साल का प्रतिष्ठित खिताब जीता है. नई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश की गई है.

    rj385bsk

    2 सीरीज़ ग्रैन कूपे को तीन वेरिएंट्स - 220 डी स्पोर्ट लाइन, 220 आई एम स्पोर्ट और 220 डी एम स्पोर्ट में पेश किया गया है.

    बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे का डीज़ल मॉडल 2.0-लीटर इंजन के साथ आता है जो 187 बीएचपी और 400 एनएम बनाता है और केवल 7.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की गति को पकड़ सकता है. इंजन को मानक के रूप में सात-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. दूसरी ओर पेट्रोल मॉडल बीएमडब्ल्यू 220 आई एम स्पोर्ट - 2.0-लीटर ट्विनपावर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन पर चलती है जो 186 बीएचपी और 1350-4600 आरपीएम पर 280 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. कार आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.

    यह भी पढ़ें: carandbike Awards 2021: हीरो ग्लैमर बनी साल की सबसे अच्छी सवारी बाइक

    बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे को तीन वेरिएंट्स - 220 डी स्पोर्ट लाइन, 220 आई एम स्पोर्ट और 220 डी एम स्पोर्ट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत रु 40.40 लाख, रु 40.90 लाख और रु 42.30 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल