2025 बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रान कूपे सेडान भारत में रु.46.90 लाख में हुई लॉन्च

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रान कूपे दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी- 218 एम स्पोर्ट (रु.46.90 लाख) और 218 एम स्पोर्ट प्रो (रु.48.90 लाख).
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 17, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • दो वेरिएंट, 218 एम स्पोर्ट (रु.46.90 लाख) और एम स्पोर्ट प्रो (रु.48.90 लाख) में उपलब्ध है
  • डिज़ाइन में कई बदलाव मिले
  • 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है

अपनी वैश्विक शुरुआत के लगभग एक साल बाद, बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आखिरकार नई 2 सीरीज़ ग्रान कूपे लॉन्च कर दी है. दो वेरिएंट में उपलब्ध इस सेडान की कीमतें क्रमशः रु.46.90 लाख (218 एम स्पोर्ट) और रु.48.90 लाख (218 एम स्पोर्ट प्रो, सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हैं. इसका मतलब है कि 2 सीरीज़ ग्रान कूपे भारतीय बाज़ार में इस जर्मन कार निर्माता का सबसे किफ़ायती मॉडल बना हुआ है. बीएमडब्ल्यू का कहना है कि नई सेडान की डिलीवरी आज से शुरू हो जाएगी.

 

यह भी पढ़ें: हरदीप सिंह बराड़ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के नए अध्यक्ष और सीईओ बने

BMW 2 GC 12

नई 2 सीरीज़ का डिज़ाइन उस मॉडल से काफ़ी अलग है जिसकी जगह यह आती है

 

देखने में, नई 2 सीरीज़ पुराने मॉडल जैसी ही कूपे जैसी है, लेकिन इसे आधुनिक बनाने के लिए इसमें कई स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं. इसमें नई 1 सीरीज़ हैचबैक (विदेशों में बिक्री के लिए उपलब्ध) जैसी नई हेडलाइट्स और अब रोशन किडनी ग्रिल का एक नया वैरिएंट है. फ्रंट बंपर में भी बदलाव किया गया है और अब इसमें चौड़ा एयर इनटेक है. पीछे की तरफ नए सिग्नेचर वाले नए टेललैंप यूनिट और एक ज़्यादा उभरे हुए डिफ्यूज़र दिए गए हैं. नए मॉडल में 18-इंच के अलॉय व्हील हैं.

BMW 2 GC 35

केबिन में 10.7 इंच का सेंट्रल डिस्प्ले और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है

 

अंदर की तरफ, इस सेडान में बिल्कुल नया कैबिन लेआउट है, जो BMW के नए मॉडलों के अनुरूप है. केबिन में 10.7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि ड्राइवर क्लस्टर में 10.25-इंच का डिजिटल डिस्प्ले है. ये स्क्रीन BMW के नए OS9 सॉफ्टवेयर पर चलती हैं. कार में मानक रूप से दिए जाने वाले अन्य फीचर्स में टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, ब्रेकिंग फंक्शन के साथ क्रूज़ कंट्रोल, कैमरा, पावर्ड सीटें, रियर व्यू कैमरा और 12-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं. प्रो वेरिएंट चुनने पर कार में हेड-अप डिस्प्ले और सराउंड व्यू कैमरा भी मिलेगा.

BMW 2 GC 15

कार में अब 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है

 

पावरट्रेन की बात करें तो 2 सीरीज़ ग्रान कूपे में 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन लगा है, जबकि भारत में पुराने मॉडल में 2.0-लीटर इंजन लगा था. नए पावरट्रेन यूनिट 154 बीएचपी और 230 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करते हैं, जो अपने पिछले मॉडल से लगभग 20 बीएचपी और 50 एनएम कम है. इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से जुड़ा है जो आगे के पहियों तक पावर भेजता है. यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 8.6 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम गति 230 किमी/घंटा तक पहुँच सकती है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

बीएमडब्ल्यू नई 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे पर अधिक शोध

बीएमडब्ल्यू नई 2 सीरीज़ ग्रैन कूपे

एक्सपेक्टेड प्राइस : ₹ 90 - 95 लाख

एक्सपेक्टेड लॉन्च : Jul 17, 2025

लोकप्रिय बीएमडब्ल्यू मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें