carandbike logo

carandbike अवार्ड्स 2022: टीवीएस रेडर 125 को मिला कम्यूटर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
carandbike Awards 2022: Commuter Motorcycle of the Year TVS Raider 125
कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में यूं तो पहले से ही काफी खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन टीवीएस रेडर ने अपनी एंट्री के साथ सबको काफी प्रभावित किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2022

हाइलाइट्स

    टीवीएस रेडर 125 मोटरसाइकिल को 2022 कारएंडबाइक अवार्ड्स में कम्यूटर मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है. टीवीएस मोटर कंपनी की नई 125 cc मोटरसाइकिल को दो मजबूत दावेदारों, बजाज पल्सर 125 और यामाहा FZ-X से कड़ी चुनौती मिली थी. रेडर 125 अपने बोल्ड कैरेक्टर और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ जूरी सदस्यों को प्रभावित करने में कामयाब रही. रेडर 125 ने लंबे समय के बाद मुशकिल 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी की वापसी को चिह्नित किया है.

    1mg3b9m8
    अपने शानदार लुक्स के साथ बाइक्स सेग्मेंट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करती है.

    टीवीएस रेडर 125 एक बिल्कुल नए 124.8 सीसी, एयर और ऑयल-कूल्ड,3-वाल्व इंजन के साथ आती है, जो 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. रेडर के साथ दावा किया जाता है कि यह 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है. बाइक में दो राइडिंग मोड भी मिलते हैं, इको और पावर. पावर मोड के साथ टॉप-एंड पर 10 प्रतिशत अधिक पावर देने की बात कही गई है.

    यह भी पढ़ें: cnb अवार्ड्स 2022: टीवीएस जुपिटर 125 बना स्कूटर ऑफ द ईयर

    शार्प क्रीज़ के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक बाइक के पूरे डिज़ाइन को बेहद शानदार बनाता है, और यह 125सीसी की तुलना में 150 सीसी मोटरसाइकिलों की स्टाइल के अनुरूप अधिक दिखती है. यहां एक एलईडी टेललाइट, अधिक टोन्ड डाउन टेल सेक्शन के साथ डिज़ाइन दमदार है. यह एक सुंदर दिखने वाली बाइक है, और निश्चित रूप से अपमार्केट दिखती है. रेडर की कीमत रु. 82,953 से शुरू होकर रु.87,469 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. 
     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 17, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल