carandbike logo

प्रदूषण कम करने के लिए हफ्ते में एक दिन वाहन न चलाएं दिल्ली वाले: केजरीवाल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
CM Arvind Kejriwal Appeals Delhi Citizens To Avoid Using Personal Vehicles One Day Per Week
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर को लोगों से अपने-अपने हिस्से का प्रदूषण कम करना अपील की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 12, 2021

हाइलाइट्स

    सर्दियों का मौसम आते ही राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. इसी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर को लोगों से अपने-अपने हिस्से का प्रदूषण कम करना अपील की है. इसके चलते उन्होंने शहर के लोगों से तीन अहम चीज़ें करने के लिए कहा है. इसमें सबसे पहला है रेड लाइट पर गाड़ी के इंजन को बंद करना जिससे ईंधन कम जलेगा और प्रदूषण भी कम फैलेगा. इसके अलावा हफ़्ते में कम से कम एक दिन लोगों को अपनी गाड़ी छोड़ बस या मेट्रो में चलने के लिए अपील की गई है.

    यह अभियान 18 अक्टूबर, 2021 से औपचारिक रूप से शुरू हो रहा है, लेकिन केजरिवाल से नागरिकों से अपील है कि वह मगंलवार से ही ऐसा करना करना शुरू कर दें. साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से ग्रीन दिल्ली ऐप का इस्तेमाल करके प्रदूषण फैलाने वाले सूत्रों को रिपोर्ट करने के लिए कहा है. उनके मुताबिक इस ऐप पर प्रदूषण के संबंध में अब तक 23,000 से अधिक शिकायतें प्राप्त चुकी हैं.

    केजरीवाल ने कहा," पड़ोसी राज्यों की सरकारों द्वारा अपने किसानों की मदद नहीं करने के कारण पिछले 3-4 दिनों से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. इससे किसान पराली जलाने को मजबूर हैं. नासा उपग्रह से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो गया है जिसके कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है."

    यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण रोकने का यह हो सकता है कारगर तरीका; आनंद महिंद्रा हैं सहमत

    केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले कुछ समय में वायु प्रदूषण को लगभग 25% कम करने में मदद की है. इसमें पीएम 10 और पीएम 2.5 दोनो शामिल हैं. पिछले हफ्ते ही दिल्ली सरकार ने इस सर्दी के मौसम में शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 10 प्वॉंट योजना का खुलासा किया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल