कोरोनावायरस संकट के चलते एमजी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बेनेडिक्ट कंबरबैच का संदेश
हाइलाइट्स
एमजी मोटर के ब्रांड एंबेसडर, बेनेडिक्ट कंबरबैच ने भारत में एमजी परिवार के लिए कोरोनावायरस महामारी के चलते एक संदेश साझा किया है. इस वीडियो संदेश में कह रहे हैं कि इस मुश्किल वख्त में वो भारत के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कर रहे हैं क्योंकि ये बेहद जरूरी है. साथ ही ये भी कहा कि एसे समय में अपने बड़ो और परिवारों से अलग रहना आसान नहीं है. लेकिन जैसा कि बाकी दुनिया इस महामारी से लड़ रही है, वो भी अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों की सुरक्षा के लिए सामाजिक दूरी बनाए हुए हैं.
भारत के बारे में कंबरबैच ने वीडियो में कहा,” कई परिस्तिथियां कठोर होंगी और उनके लिए इनकी कल्पना करना भी मुश्किल है. लेकिन ये बेहद ज़रुरी है कि हम सब इस बीमारी का एक साथ मिलकर सामना करें. मैं कहना चाहता हूं कि आपके इस मुश्किल समय में आपके बारे में लगातार साच रहा हूं और हालात सुधरने पर जल्द ही आपसे मिलने की कामना करती हूं.”
बेनेडिक्ट कंबरबैच शुरू से ही भारत में एमजी मोटर का चेहरा रहे हैं
प्रशंसित ब्रिटिश अभिनेता कंबरबैच विभिन्न लोकप्रिय टीवी शो और फिल्मों में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, और शुरू से ही भारत में एमजी का चेहरा रहे हैं. फिलहाल वो मार्वल स्टूडियोज के लिए डॉ स्टीवन स्ट्रेंज 2 के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए कमर कस रहे हैं. वह डिज्नी के स्ट्रीमिंग शो वैंड विज़न में भी इस चरित्र को निभाएंगे. करोनो वायरस के चलते उनके कई प्रोजेक्ट्स पर रोक लगी है जिसमें अहम हैं प्रिजनर 760, द पावर ऑफ द डॉग, आयरनबार्क और लुईस कैन.