सुज़ुकी इंडिया ने 15 जुलाई तक वाहनों पर मुफ्त सर्विस और वारंटी बढ़ाई
हाइलाइट्स
कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ है. इसी को देखते हुए सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने अपने दोपहिया वाहनों पर मुफ्त सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडिड वारंटी के विस्तार की घोषणा की है. भारत में सुज़ुकी ग्राहकों की सुविधा के लिए, कंपनी ने कहा है कि जिन ग्राहकों की मुफ्त सर्विस या वारंटी की अवधि 1 अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 के बीच समाप्त हो रही है, वो अब इन सेवाओं का लाभ 15 जुलाई, 2021 तक उठा सकते हैं.
इस समय में, लॉकडाउन के कारण ग्राहकों के लिए इन सभी सेवाओं का लाभ उठाना मुश्किल है.
सतोशी उचिदा, कंपनी हेड, सुज़ुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, "मुझे आपके साथ यह साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सभी ग्राहकों की मुफ्त सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडिड वारंटी की अवधि 15 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दी है. हम समझते हैं कि इस समय में, लॉकडाउन के कारण इन सभी सेवाओं का लाभ उठाना मुश्किल है. साथ ही यह उन सभी ग्राहकों के प्रति आभार दिखाने का हमारा मौका है, जिन्होंने सुज़ुकी टू व्हीलर वाहनों पर भरोसा किया है. वर्तमान में देश के सामने कई चुनौतियां हैं, यह विस्तार ग्राहकों को लॉकडाउन और प्रतिबंध हटने के बाद अपनी सुविधानुसार इन लाभों का लाभ उठाने में मदद करेगा."
यह भी पढ़ें: 2021 मॉडल सुज़ुकी हायाबूसा भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 16.40 लाख
कई अन्य दोपहिया कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ इसी तरह की पेशकश की है. इसमें हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो शामिल हैं. सभी ने COVID-19 दूसरी लहर को देखते हुए मुफ्त सर्विस और वारंटी के विस्तार की घोषणा पहले ही की है.