carandbike logo

दिल्ली सरकार ने ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Delhi Government Hikes Auto And Taxi Fares
जहां ऑटो-रिक्शा के शुरुआती किराए में रु 5 की वृद्धि की गई है वहीं ऐसी और नॉन-ऐसी टैक्सी के प्रति किलोमीटर शुल्क में रु. 4 और रु. 3 की बढ़त हुई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 30, 2022

हाइलाइट्स

    राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो और टैक्सी से यात्रा करना अब ज़्यादा महंगा हो जाएगा क्योंकि दिल्ली सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. जहां ऑटो-रिक्शा के किराए में रु 5 की वृद्धि की गई है वहीं ऐसी और नॉन-ऐसी टैक्सी के प्रति किलोमीटर शुल्क में रु. 4 और रु. 3 की बढ़त हुई है. सीएनजी की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर किराए में बढ़ोतरी की गई है, जो वर्तमान में रु. 78 प्रति किलो है. ऑटो किराए को आखिरी बार 2020 में बढ़ाया किया गया था जबकि टैक्सियों के लिए यह 2013 में किया गया था. नया किराया कुछ हफ्तों में लागू होगा.

    Delhi

    ऑटो किराए को आखिरी बार 2020 में बढ़ाया किया गया था.

    ऑटो रिक्शा में पहले 1.5 किमी का किराया मौजूदा रु 25 से रु. 30 कर दिया गया है. इसके बाद हर किलोमीटर के लिए यात्रियों को वर्तमान रु. 9 के बजाय रु 11 देने होंगे. रात्रि शुल्क पहले की तरह 25 प्रतिशत अतिरिक्त रहेगा, जबकि प्रतीक्षा शुल्क प्रति मिनट रु. 0.75 होगा. एक ऑटो रिक्शा में अतिरिक्त सामान अब के लिए अब रु 7.5 की जगह रु. 10 चुकाने होंगे.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में ईंधन भरने के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र दिखाने का आदेश सरकार ने वापस लिया

    टैक्सी में शुरुआती 1 किमी के लिए किराए को रु 40 कर दिया गया है जो पहले से रु 15 ज़्यादा है. इसके बाद गैर-एसी पर प्रति किलोमीटर के लिए रु 14 की जगह अब रु 17 देने होंगे. वहीं ऐसी टैक्सी के लिए रु 16 कि जगह रु 20 चुकाने होंगे. प्रतीक्षा शुल्क को वर्तमान रु 30 की जगह 15 मिनट रुकने के बाद रु. 1 प्रति मिनट कर दिया गया है. एक टैक्सी में अतिरिक्त सामान ले जाने के लिए रु. 10 की जगह रु. 15 चुकाने होंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल