carandbike logo

दिल्ली में डीज़ल के दाम रिकार्ड स्तर पर, पिछले दो दिनों में 30 पैसे महंगा हुआ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Diesel Price in Delhi Inches Towards The ₹ 82 Per Litre-Mark; Sees Second Consecutive Hike Of 15 Paise
देश की राजधानी में डीज़ल का दाम रु 82 प्रति लीटर की ऊंचाई छूने की कगार पर है जो आज तक का सबसे ज़्यादा मूल्य है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2020

हाइलाइट्स

    पिछले दो दिनों में बढ़े दामों की वजह से दिल्ली में डीज़ल की कीमत रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. हालांकि सोमवार का दाम नहीं बदले गए जिसकी वजह से 1 लीटर डीज़ल की कीमत रु 81.94 बनी हुई है. हालांकि इन दिनों में पेट्रोल की दर को नहीं बदला गया है. तेल कंपनियों ने रविवार को दूसरे दिन लगातार राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. शनिवार को भी डीज़ल की दरों में 15 पैसे की बढ़ोतरी हई थी, जो चार दिन के अंतराल के बाद आई थी.

    db1vtue

    पेट्रोल के दाम में लॉकडाउन के बाद से अब तक कुल वृद्धि रु 9.17 प्रति लीटर की हुई है.  

    दिलचस्प बात यह है कि रविवार को पेट्रोल की कीमतें रु 80.43 प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहीं. पेट्रोल की कीमतें लगभग चार सप्ताह से छूई नहीं गई हैं. लेकिन उससे पहले 21 मौकों पर पेट्रोल के दाम लॉकडाउन खुलने के बाद से बढ़ाए गए थे. अब तक कुल वृद्धि रु 9.17 रुपये प्रति लीटर की हुई है. खुदरा तेल विक्रेताओं ने जुलाई में समय-समय पर डीजल की दरों में संशोधन किया है. कुल मिलाकर लॉकडाउन खुलने के बाद से डीज़ल की कीमत में रु 12.55 प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है. तेल कंपनियों ने 82 दिनों के विराम के बाद 7 जून से ईंधन की कीमतों में संशोधन करना शुरू किया था.

    यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल ने चार्जिंग समय बचाने के लिए बैटरी बदलने की सुविधा शुरू की

    petrol diesel fuel pump reuters

    कुल मिलाकर लॉकडाउन खुलने के बाद से डीज़ल की कीमत में रु 12.55 प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

    मुंबई में, पेट्रोल की कीमत 29 जून से रु 87.19 प्रति लीटर पर बनी हुई है, हालांकि, डीजल के दाम अब रु 80.11 प्रति लीटर हैं. चेन्नई और कोलकाता के ग्राहकों एक लीटर डीजल के लिए रु 78.86 और रु 77.04 प्रति लीटर का भुगतान करना होगा. इन शहरों में पेट्रोल की कीमतें रु 83.63 और रु 82.10 प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहीं हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल