carandbike logo

दिवाली 2022: इस त्योहारी सीजन में इन 5 कारों पर है सबसे लंबा वेटिंग पीरियड

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Diwali 2022: Top 5 Cars With Longest Waiting Period This Festive Season
भारत में दिवाली नया वाहन खरीदने के लिए सबसे सही समय होता है, लेकिन बाज़ार में मौजूद कुछ कारों पर एक साल से भी अधिक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. इस लेख के जरिये आपको सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड के साथ आने वाली 5 कारों के बारे में बताते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 19, 2022

हाइलाइट्स

    दिवाली नजदीक है और घर में कुछ भी नया लाने के लिए सबसे शुभ अवसरों में से एक है. लोग दिवाली के आसपास अपने लिए किसी भी तरह के नए समान को खरीदने की योजना बनाते हैं और जब नई कार खरीदने की बात आती है तब भी यही लोग धनतेरस और दिवाली को सबसे शुभ मानते हैं. दिवाली के आसपास वाहन निर्माता भी विशेष ऑफर्स के साथ त्योहारी सीजन की मांग को भुनाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, इस वर्ष कार निर्माता उन मॉडलों के साथ बहुत चयनात्मक हो रहे हैं जिन्हें ऑटो बाजार में सप्लाय के मुद्दों को देखते हुए इस दिवाली पेश किया गया है. भारतीय ऑटो उद्योग पिछले दो वर्षों से सप्लाई की कमी से जूझ रहा है और सेमीकंडक्टर चिप की कमी ने डीलरशिप पर इन्वेंट्री की आपूर्ति को असहाय बना दिया है. कुछ एक ऐसे मॉडल हैं जो एक वर्ष से अधिक के वेटिंग पीरियड के साथ मौजूद हैं. आज इस अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में मौजूद 5 ऐसी कारों के बारे में जिन पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. 

    यह भी पढें: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की जबरदस्त मांग जारी, वेटिंग पीरीयड पहुंचा 2 साल

    महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन

    9kpn544

    घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा की हालिया लॉन्य एसयूवी स्कॉर्पियो-एन का नाम इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. स्कॉर्पियो-एन के लिए ग्राहकों को मॉडल के आधार पर 21 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. बता दें यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि एसयूवी ने अपने लॉन्च के साथ ही लोकप्रियता बटोरी थी और महज़ 30 मिनट के अंदर 1 लाख से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है और यह भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है.

    महिंद्रा एक्सयूवी700

    tkma7ah8

    स्कॉर्पियो-एन के बाद लिस्ट में दूसरा नाम भी घरेलू वाहन निर्माता की बीते साल लॉन्च हुई एसयूवी, एक्सयूवी 700 का है. कंपनी की इस सबसे प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी को खरीदने के लिए मॉडल के आधार पर वेटिंग पीरियड 16 महीने तक का दिया जा रहा है. महिंद्रा द्वारा इसके कुछ वैरिएंट की डिलेवरी को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनकी मांग अधिक थी, जिसके बाद प्रतीक्षा अवधि को 19 महीने से घटाकर 16 महीने हो गई है.

    किआ कारेंज़

    c4c0a4b4

    किआ इंडिया भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसके मॉडल सफल रहे हैं.कंपनी ने कहा, जिसके परिणामस्वरूप कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड देखने को मिल रहा है. कंपनी की नई लॉन्च एमपीवी किआ कारेंज एमपीवी पर सबसे लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. हमारे डीलर सूत्रों के अनुसार, किआ कारेंज के कुछ वेरिएंट में लगभग 20 महीने की प्रतीक्षा अवधि है और सभी वेरिएंट में इसका वेटिंग पीरियड लगभग 14 महीने है.

    ह्यून्दे क्रेटा

    hyundai

    ह्यून्दे क्रेटा हमारे बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है और वर्तमान में लगभग 9 महीने के लंबे वेटिंग पीरियड के साथ आती है. इतना ही नहीं कुछ डीलर एसयूवी के कुछ डीजल वैरिएंट के लिए और भी लंबा वेटिंग पीरियड होने का दावा कर रहे हैं.

    मारुति सुजुकी अर्टिगा

    m0ab120g

    सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली 5 कारों की लिस्ट में आखिरी नाम मारुति सुजुकी अर्टिगा का है. हमारे डीलर सूत्रों के अनुसार, कंपनी मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा, ब्रेज़ा और बलेनो जैसे नए लॉन्च किए गए मॉडलों की डिलेवरी को प्राथमिकता दे रही है. इसलिए, अर्टिगा एमपीवी का वेटिंग पीरियड 6 महीने हो गया है, जबकि सीएनजी वेरिएंट में लगभग 10 महीने का वेटिंग पीरियड है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल