carandbike logo

डुकाटी डेज़र्टएक्स एडवेंचर बाइक पर से पर्दा हटाया गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ducati DesertX Adventure Bike Unveiled
डुकाटी डेजर्टएक्स ने 1990 के दशक से डुकाटी की प्रतिष्ठित डकार मशीनों से प्रेरित एक एंडवेंचर मोटरसाइकिल के रूप में अपनी वैश्विक शुरुआत की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 13, 2021

हाइलाइट्स

    डुकाटी ने नई डेजर्टएक्स डुअल-स्पोर्ट एडवेंचर मोटरसाइकिल पर से पर्दा हटा लिया है. 2022 डुकाटी डेजर्टएक्स ने EICMA 2019 में एक कॉन्सैप्ट के रूप में जीवन शुरू किया था और बाइक अपनी कहीं भी जाने की क्षमता के साथ एक रेट्रो आकर्षण को जोड़ती है. डुकाटी डेजर्टएक्स ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप के साथ कॉन्सैप्ट के काफी करीब है. यह कंपनी की डकार मोटरसाइकिलों से प्रेरणा लेती है जो 1990 के दशक में रैली में मुकाबला करती थीं. बॉडीवर्क भी डकार बाइक्स के करीब है और इसमें दो पेट्रोल टैंक शामिल हैं.

    8ngihpq

    बाइक अपनी कहीं भी जाने की क्षमता के साथ एक रेट्रो आकर्षण को जोड़ती है.

    मुख्य ईंधन टैंक की क्षमता 21 लीटर है, जबकि दूसरा पीछे लगा एक सहायक टैंक है जो 8 लीटर की अतिरिक्त क्षमता के साथ उपलब्ध है. बाइक 21 इंच के अगले और 18 इंच के पिछले स्पोक व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स पर चलती है. डुकाटी डेजर्टएक्स 937 सीसी टेस्टास्ट्रेट्टा 11-डिग्री ट्विन-सिलेंडर इंजन का उपयोग करती है जो 108 बीएचपी और 92 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.  

    यह भी पढ़ें: डुकाटी ने जनवरी 2022 से बाइक्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया

    बाइक के सस्पेंशन कायाबा के हैं जबकि ब्रेकिंग ब्रेम्बो द्वारा नियंत्रित की जाती है. एडवेंचर बाइक राइडिंग मोड, 6-एक्सिस IMU और कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स के साथ आती है. बाइक की सीट की ऊंचाई 875 मिमी है और 250 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस है. लेकिन आप मोटरसाइकिल पर एक एक्सेसरी के रूप में कम सीट की ऊंचाई के विकल्प की अपेक्षा कर सकते हैं. बाइक का वज़न 223 किलोग्राम होने का दावा किया गया है. डेजर्टएक्स अगले साल किसी समय भारत में दस्तक देगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 12, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल