डुकाटी ने भारत में लॉन्च की दमदार बाइक पानीगाले V4 R, कीमत Rs. 51.87 लाख
बाइक जितनी शानदार है उनती ही खास भी है और भारत में बेचे जाने के लिए डुकाटी इंडिया को सिर्फ 5 बाइक्स अलॉट की गई हैं. टैप कर जानें कितनी दमदार है बाइक?
हाइलाइट्स
दमदार बाइक्स बनाने वाली कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी महंगी बाइक डुकाटी पानीगाले V4 R लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 51.87 लाख रुपए रखी गई है. दिखने में ये बाइक जितनी शानदार है उनती ही खास भी है और भारत में बेचे जाने के लिए डुकाटी इंडिया को सिर्फ 5 बाइक्स अलॉट की गई हैं. ऐसे में अगर आप मोटरसाइकल के शौकीन हैं और आपकी जेब काफी भारी है तब यह शानदार बाइक आपकी खरीदारी की लिस्ट में आ सकती है. डुकाटी इंडिया इस बाइक की बुकिंग 30 नवंबर 2018 से शुरू करने वाली है और इसकी डिलिवरी 2019 की पहली तिमाही के शुरू में प्रारंभ की जाएगी. नवंबर के बाद की जाने वाली बुकिंग की डिलिवरी 2019 की दूसरी तिमाही में शुरू की जाएगी.
डुकाटी इंडिया इस बाइक की बुकिंग 30 नवंबर 2018 से शुरू करने वाली है
लॉन्च के मौके पर डुकाटी के मैनेजिंग डायरेक्टर सेर्जी कानोवस ने बताया कि, “भारत में ट्रैक पर बाइक चलाना अब बेहद पसंद किया जाने लगा है. मैंने खुद भारत के कुछ बेहतरीन और योग्य राइडर्स को हमारी DRE और नेशनल कप में हिस्सा लेते देखा है. वैश्विक रूप से डुकाटी की रेसिंग जर्नी में पानीगाले V4 का बहुत योगदान रहा है और पानीगाले V4 R स्टाइल के साथ पावर और परफॉर्मेंस में और भी बेहतर है. V4 को भारत में जितना प्यार मिला उस हिसाब से हमें विश्वास है कि भारतीय ग्राहक डुकाटी पानीगाले V4 R को भी उतना ही पसंद करेंगे.”
ये भी पढ़ें : हार्ले-डेविडसन की इस शानदार बाइक का डिज़ाइनर है देसी बॉय, मिलेगा बेहतरीन लुक
डुकाटी पानीगोले V4 R अबतक की बनाई कंपनी की सबसे दमदार प्रोडक्शन मोटरसाइकल है और यह रोड लीगल श्रेणी की रेसिंग बाइक है. V4 के 1,103cc इंजन से अलग V4 R में 998cc का V4 डेस्मोसेडिसि स्ट्रेडेल R इंजन दिया गया है. यह दमदार इंजन 221 bhp पावर और 111 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. डुकाटी ने नई V4 R में वैकल्पिक तौर पर एक्रापोविक रेस एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम दिया है जिसकी मदद से बाइक का पावर 234 bhp तक बढ़ जाता है. भारत में इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और दिल्ली-एनसीR, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और कोलकाता के साथ चेन्नई की डुकाटी डीलरशिप पर आप इसे बुक कर सकते हैं.
लॉन्च के मौके पर डुकाटी के मैनेजिंग डायरेक्टर सेर्जी कानोवस ने बताया कि, “भारत में ट्रैक पर बाइक चलाना अब बेहद पसंद किया जाने लगा है. मैंने खुद भारत के कुछ बेहतरीन और योग्य राइडर्स को हमारी DRE और नेशनल कप में हिस्सा लेते देखा है. वैश्विक रूप से डुकाटी की रेसिंग जर्नी में पानीगाले V4 का बहुत योगदान रहा है और पानीगाले V4 R स्टाइल के साथ पावर और परफॉर्मेंस में और भी बेहतर है. V4 को भारत में जितना प्यार मिला उस हिसाब से हमें विश्वास है कि भारतीय ग्राहक डुकाटी पानीगाले V4 R को भी उतना ही पसंद करेंगे.”
ये भी पढ़ें : हार्ले-डेविडसन की इस शानदार बाइक का डिज़ाइनर है देसी बॉय, मिलेगा बेहतरीन लुक
डुकाटी पानीगोले V4 R अबतक की बनाई कंपनी की सबसे दमदार प्रोडक्शन मोटरसाइकल है और यह रोड लीगल श्रेणी की रेसिंग बाइक है. V4 के 1,103cc इंजन से अलग V4 R में 998cc का V4 डेस्मोसेडिसि स्ट्रेडेल R इंजन दिया गया है. यह दमदार इंजन 221 bhp पावर और 111 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. डुकाटी ने नई V4 R में वैकल्पिक तौर पर एक्रापोविक रेस एग्ज़्हॉस्ट सिस्टम दिया है जिसकी मदद से बाइक का पावर 234 bhp तक बढ़ जाता है. भारत में इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और दिल्ली-एनसीR, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और कोलकाता के साथ चेन्नई की डुकाटी डीलरशिप पर आप इसे बुक कर सकते हैं.
# Ducati bikes in India# Ducati Panigale V4 R# Ducati Panigale V4# Ducati Panigale V4 R Bookings# Bikes# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.