Exclusive: जावा दिसंबर 2020 तक देशभर में शुरू करेगी 200 डीलरशिप पर काम
हाइलाइट्स
क्लासिक लेजेंड्स प्रा. लि. के मालिकाना हक वाली जावा मोटरसाइकिल भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करने वाली है. कार एंड बाइक के एडिटर-इन-चीफ सिद्धार्थ विनायक पाटणकर से बात करते हुए क्लासिक लेजेंड्स प्रा. लि. के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा कि कंपनी देशभर में अपना डीलरशिप नेटकर्व बढ़ाने का काम कर रही है. कोविड-19 महामारी और उससे उपजे लॉकडाउन से पहले जावा डीलरशिप की संख्या 105 थी जो अब बढ़कर 163 हो गई है. कंपनी का लक्ष्य है कि 2020 के अंत तक भारत में 200 डीलरशिप स्थापित हो जाएं.
आशीष सिंह जोशी ने आगे बताया कि, “कोविड-19 महामारी के दौर में हमने डीलरशिप के विस्तार का काम किया है. लॉकडाउन से पहले हम 105 डीलरशिप के साथ काम कर रहे थे और अब हमने इस संख्या को बढ़ा दिया है. असल में लक्ष्य इससे दुगनी डीलरशिप स्थापित करने का है जिसकी ओर हम बढ़ रहे हैं. फिलहाल हम 163 डीलरशिप पर काम कर रहे हैं और लगभग हर दिन नई डीलरशिप की शुरुआत की जा रही है. हमारा मानना है कि दिसंबर 2020 से पहले कंपनी पूरे भारत में 200 से ज़्यादा डीलरशिप पर काम करने लगेगी.”
क्लासिक लेजेंड्स के सीईओ ने पहली बार बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है लेकिन सिर्फ मोटरसाइकिल के लिए. कंपनी ने बताया है कि त्योहारों के इस मौसम में 2,000 फैक्ट्री कस्टम बॉबर मोटरसाइकिल जावा पेराक ग्राहकों के सुपुर्द की गई हैं और यह बिक्री सिर्फ अक्टूबर में हुई है जो महीने के दूसरे हिस्से के कुछ दिनों में हुई है. यह पहली बार है जब जावा ने अपनी किसी भी मोटरसाइकिल की बिक्री का आंकड़ा साझा किया है, हालांकि कंपनी ने अब भी अपनी बाकी दो बाइकों की बिक्री का हाल नहीं बताया है