carandbike logo

एक्सक्लूसिव: एमजी मोटर इंडिया ने सतिंदर बाजवा को मुख्य व्यवसाय अधिकारी नियुक्त किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
EXCLUSIVE: MG Motor India Appoints Satinder Bajwa As Chief Business Officer
एक साल पहले कंपनी से अलग होने से पहले बाजवा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में बिक्री और ग्राहक देखभाल के लिए वीपी का पद संभाला था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 11, 2024

हाइलाइट्स

    मॉरिस गैरेज (एमजी) ने ऑटोमोटिव दिग्गज सतिंदर सिंह बाजवा को अपने भारतीय परिचालन के लिए मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) के रूप में नियुक्त किया है. बाजवा ने अपने पूरे करियर में कई ऑटोमोटिव कंपनियों में कई पदों पर काम किया है. बाजवा एक साल पहले तक महिंद्रा एंड महिंद्रा में बिक्री और ग्राहक देखभाल के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर थे, जिसके बाद उन्होंने छुट्टी ले ली.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 में एमजी मोटर की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी, बनी भारत की दूसरी सबसे ज्यादा ईवी बेचने वाली कंपनी

     

    बाजवा ने बजाज और पियाजियो में जाने से पहले 1990 के दशक की शुरुआत में CEAT के साथ अपना ऑटोमोटिव करियर शुरू किया था. महिंद्रा में शामिल होने से पहले, उन्होंने निसान, ह्यून्दे और मारुति सुजुकी में भी काम किया था.

    2023 MG Hector front 2023 01 09 T08 24 59 074 Z

    हालांकि इस कहानी को प्रकाशित करने के समय एमजी द्वारा एक आधिकारिक बयान जारी किया जाना बाकी था, एमजी मोटर इंडिया में सीबीओ की स्थिति एक नई है. अपनी नई भूमिका में, बाजवा भारत में ब्रांड के लिए बिक्री और मार्केटिंग प्रभारी होंगे.

     

    चीनी राज्य संचालित SAIC मोटर के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कंपनी हाल ही में दोनों देशों के बीच भू-राजनीतिक तनाव के बाद भारतीय कारोबार में अपने विनिवेश को लेकर खबरों में थी. सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू समूह ने हाल ही में एमजी मोटर इंडिया में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जो एमजी के भारतीय कारोबार को स्थानीय स्वामित्व वाला बनाने की दिशा में पहला कदम है क्योंकि SAIC का लक्ष्य उद्यम में केवल अल्पसंख्यक हितधारक बनना है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 11, 2024


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल