Exclusive: TVS भारत में जल्द लॉन्च करेगी इलैक्ट्रिक स्कूटर, बिना पेट्रोल के चलती है
टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही भारत में ऑल-इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. यह स्कूटर इंधन से नहीं बल्कि बैटरी से चलने वाली होगी. टीवीएस ने गुपचुप तरीके से इसपर काम शुरू किया था. कंपन की ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलेगी, बैटरी कौन सी यूज़ होगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
हाइलाइट्स
- टीवीएस आने वाले 6 से 9 महीने में अपनी इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी
- कंपनी स्कूटर को 2018 में होने वाले ऑटो एक्स्पो में शोकेस कर सकती है
- एक चार्ज में यह स्कूटर कितने किलोमीटर चलेगी इसकी जानकारी नहीं है
टीवीएस मोटर कंपनी भारत में नई ऑल-इलैक्ट्रिक स्कूटर 2018 की शुरूआत मे लॉन्च करने वाली है. टीवीएस के एक बड़े अधिकारी ने ये जानकारी कार एंड बाइक के साथ शेयर की है. 57वों सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स की सालाना बैठक में टीवीएस के प्रसिडेंट और सीईओ केएन राधाकृष्णन ने बताया कि टीवीएस इलैक्ट्रिक स्कूटर का काम बिल्कुल ट्रैक पर चल रहा है और अगले 6 से 9 महीनों में कंपनी इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करने वाली है. टीवीएस गुपचुप तरीके से फुल-साइज़ इलैक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है और बेसिक डिज़ाइन के साथ कंपनी इसमें फिलहाल बिक रही कार के कई पार्ट्स एड करेगी.
ये भी पढ़ें : TVS ने लॉन्च की ₹ 50,534 कीमत वाली नई स्टार सिटी प्लस, मिलेगा 86 kmpl माइलेज
कार एंड बाइक से बातचीत के दौरान टीवीएस प्रेसिडेंट और सीईओ ने बताया कि "हमारे पास बहुत मजबूत रिसर्च एंड डवलपमेट प्रोग्राम है जो अपना काम कर रहा है. आने वाले 6 से 9 महीनों में टीवीएस इस बाइक को भारत में लॉन्च करेगी. इस स्कूटर से जुड़ी ज्यादा जानकारी हम आपको लॉन्च के कुछ दिन पहले दे देंगे."
ये भी पढ़ें : आने वाला है त्योहारों का सीज़नः ₹ 50,000 से कम में खरीदें ये गियरलैस स्कूटर्स
नई टीवीएस इलैक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल अपनी प्रारंभिव अवस्था में है और इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि एक बार चार्ज करने पर यह कितने किलोमीटर चलेगी. इसकी कीमत की जानकारी भी नहीं है, लेकिन हमें लगता है कि टीवीएस इस स्कूटर की कीमत को फिलहाल बिक रही स्कूटर्स से ज्यादा रखने वाली है. इस स्कूटर के लॉन्च के साथ ही टीवीएस के मजबूत आरएंडडी और किस बैटरी का उपयोग किया गया है सब साफ हो जाएगा. अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी इस स्कूटर को 2018 में होने वाले ऑटो एक्स्पो में शोकेस कर सकती है. टीवीएस इस बाइक को शोकेस के ठीक बाद लॉन्च कर सकती है.
ये भी पढ़ें : TVS ने लॉन्च की ₹ 50,534 कीमत वाली नई स्टार सिटी प्लस, मिलेगा 86 kmpl माइलेज
कार एंड बाइक से बातचीत के दौरान टीवीएस प्रेसिडेंट और सीईओ ने बताया कि "हमारे पास बहुत मजबूत रिसर्च एंड डवलपमेट प्रोग्राम है जो अपना काम कर रहा है. आने वाले 6 से 9 महीनों में टीवीएस इस बाइक को भारत में लॉन्च करेगी. इस स्कूटर से जुड़ी ज्यादा जानकारी हम आपको लॉन्च के कुछ दिन पहले दे देंगे."
ये भी पढ़ें : आने वाला है त्योहारों का सीज़नः ₹ 50,000 से कम में खरीदें ये गियरलैस स्कूटर्स
नई टीवीएस इलैक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल अपनी प्रारंभिव अवस्था में है और इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि एक बार चार्ज करने पर यह कितने किलोमीटर चलेगी. इसकी कीमत की जानकारी भी नहीं है, लेकिन हमें लगता है कि टीवीएस इस स्कूटर की कीमत को फिलहाल बिक रही स्कूटर्स से ज्यादा रखने वाली है. इस स्कूटर के लॉन्च के साथ ही टीवीएस के मजबूत आरएंडडी और किस बैटरी का उपयोग किया गया है सब साफ हो जाएगा. अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी इस स्कूटर को 2018 में होने वाले ऑटो एक्स्पो में शोकेस कर सकती है. टीवीएस इस बाइक को शोकेस के ठीक बाद लॉन्च कर सकती है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.