लॉगिन

टीवीएस मोटर कंपनी ने आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की फिर दिखाई झलक, सामने आई ये जानकारी

टीवीएस मोटर कंपनी ने हमें इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स की एक झलक दी है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

3 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 17, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी का खुलासा किया है, जिसको 23 अगस्त 2023 को दुबई में पेश किया जाएगा. यह नया ई-स्कूटर क्रिओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट पर आधारित होने की उम्मीद है जिसे शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था.

     

    यह भी पढ़ें: टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 अगस्त को होगा पेश, कंपनी ने जारी किया टीज़र

    TVS teaser Creon 1

    अपने नए टीज़र में टीवीएस मोटर कंपनी ने हमें इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट कंसोल की एक झलक दिखाई है. इंस्ट्रूमेंट कंसोल में एक शानदार आकार मिलने की संभावना है और यह विशेष रूप से अलग-अलग डिस्प्ले थीम पेश करेगा जो कई राइडिंग मोड से मेल खाता है. इसका मतलब है कि स्कूटर में कई प्रकार की सवारी के लिए अलग-अलग सेटिंग्स हो सकती हैं, जैसे कि इको और स्पोर्ट मोड जो अन्य ब्रांडों के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश में दिखाए जाते हैं.

    TVS teaser Creon

    कंपनी ने स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स का संकेत दिया है. यह संभावित रूप से सवारों को अतिरिक्त कार्यक्षमता के लिए अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट करने की अनुमति दे सकता है. इसके अलावा, टीज़र में एक स्मार्टवॉच दिखाई गई थी, और स्कूटर में इनोवेटिव स्मार्टवॉच-कनेक्टेड कंट्रोल की सुविधा होने की उम्मीद है, जैसे कि स्मार्टवॉच पर एक टैप के साथ स्कूटर को आसानी से ढूंढने की क्षमता, इसे निर्बाध रूप से लॉक और अनलॉक करना आदि. तकनीकी विशेषताओं के अलावा, टीज़र में स्कूटर के पीछे स्थित आकर्षक एलईडी इंडिकेटर्स की भी झलक मिली.

    इससे पहले, टीवीएस ने दो टीज़र वीडियो साझा किए थे, जिसमें ई-स्कूटर के फ्रंट एप्रन और साइड प्रोफाइल की झलक दिखाई गई थी. फ्रंट एप्रन में चार हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइटें और शॉर्प पैनलिंग दिखाई गई, जो स्कूटर को एक खास लुक देती हैं. हालाँकि स्कूटर की खासियतों, रेंज और अन्य तकनीकी पहलुओं के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं हैं, ब्रांड 23 अगस्त 2023 को दुबई में या उस तारीख के आस-पास इसे वैश्विक तौर पर पेश करेगा, जिसके बाद उसी वक्त स्कूटर की अधिक जानकारी आने की उम्मीद है. भारत में ब्रांड के पास ई-स्कूटर सेगमेंट में केवल टीवीएस आईक्यूब ही ऑफर पर है, हालांकि क्रिओन-आधारित स्कूटर के लॉन्च के साथ टीवीएस ने अपने ई-स्कूटर लाइन-अप का विस्तार करने की योजना बनाई है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on August 17, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें