carandbike logo

2024 में आएगी ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार, कुल मिलाकर 6 इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी कंपनी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
First Ola Electric Car Due In 2024; Plans To Roll Out 6 Electric Cars Across 2 Platforms
कंपनी ने कहा है कि वह 2024 में होने वाले पहले लॉन्च के साथ कंपनी कुल मिलाकर 6 इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेग जो 2 प्लेटफार्म पर बनी होंगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 15, 2022

हाइलाइट्स

    ओला ने हमें कुछ पहले ही बताया था कि वह 15 अगस्त को तेजी से बढ़ते भारतीय इलेक्ट्रिक सेगमेंट के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं करेगी. अब ओला एस 1 स्कूटर को फिर से लॉन्च करने के अलावा, कार निर्माता ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार और प्लांट के संबंध में नए खुलासे किए हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने चार पहिया वाहनों के लिए अपने नए प्लांट के बारे में बताया है, जिसे इसके मौजूदा स्कूटर कारखाने के साथ बनाया जाएगा. नया 200 एकड़ का प्लांट एक नई 100-एकड़ बैटरी सेल निर्माण सुविधा के साथ आ रहा है और इसमें दो प्लेटफार्मों पर बनी 6 नई कारों को बनाया जाएगा.

    Ola

    कंपनी ने कार पर 500 किमी की रेंज की पुष्टि की है.

    कंपनी ने एक नए टीज़र में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई है जिसकी कूपे जैसी डिज़ाइन होगी. कार निर्माता ने बताया है कि कार में 0.21 से कम का ड्रैग को-एफिशिएंट होगा. कंपनी ने 4 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के अलावा कार पर 500 किमी प्रति की रेंज की भी पुष्टि की है.

    यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस 2022: ओला एस1 लॉन्च हुआ, कीमत ₹ 99,999

    ओला ने यह भी कहा है कि नई ईवी को दरवाज़े के हैंडल-लेस डिज़ाइन के साथ एक ऑल-ग्लास रूफ मिलेगा. कार की तकनीक का खुलासा करते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि उसमें मूवओएस सॉफ्टवेयर दिया जाएगा जो ओवर-द-एयर अपडेट का समर्थन करेगा. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि इलेक्ट्रिक कार एडीएएस फीचर्स के साथ आएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल