carandbike logo

फोर्ड ने रिकॉल की 39,000 से ज्यादा कारें, कहीं आपकी कार भी शामिल तो नहीं इस लिस्ट में?

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ford Announces Recall For Over 39000 Cars In India
फोर्ड ने हाल ही में 39,000 से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है. इन कारों के पावर स्टीयरिंग में समस्या के चलते कंपनी ने इतना बड़ा रिकॉल किया. बता दें कि इस लिस्ट में 2004 से 2012 तक भारत में बनी फोर्ड फीगो हैचबैक और फोर्ड फिएस्टा क्लासिक शामिल हैं. साउथ अफ्रीका में भी इन्हीं कारों का रिकॉल किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 26, 2017

हाइलाइट्स

  • पावर स्टीयरिंग में खराबी के चलते फोर्ड इंडिया ने किया इतना बड़ा रिकॉल
  • इन कारों को भारत में ही बनाया गया और साउथ अफ्रीका एक्सपोर्ट किया
  • रिकॉल लिस्ट में फोर्ड फीगो हैचबैक और फोर्ड फिएस्टा क्लासिक शामिल हैं
फोर्ड ने 3 दिन पहले अपनी लगभग 39,315 कारों को रिकॉल किया है जिसमें फोर्ड फीगो और फिएस्टा क्लासिक शामिल हैं. रिकॉल की गई सभी कारें 2004 से लेकर 2012 के बीच मैनिफैक्र की गईं. बता दें कि कंपनी की बनाई इन कारों की पावर विंडो में खराबी आने के बाद इन्हें रिकॉल किया गया, फोर्ड ने फिलहाल इसके लिए वॉलेंटरी इन्पेक्शन शुरू कर दिया है. इस कार में आई खराबी के चलते फोर्ड ने साउथ अफ्रीका में भी अपनी कारों को रिकॉल किया है. इन कारों को भारत में ही बनाया गया और साउथ अफ्रीका एक्सपोर्ट किया गया. गौरतलब है कि चेन्नई में बनीं फोर्ड की आइकॉन और फीगो सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं.
 
ford fiesta classic
कंपनी की डीलरशिप जल्द ही कार मालिकों से संपर्क करेंगी

रिकॉल पर क्या कहना है फोर्ड का?
इस बड़े रिकॉल को लेकर कंपनी का कहना है कि ’पावर स्टीयरिंग में डलने वाला फ्लूइड लीक होने से ज़हरीला धुआं कार के केबिन में फैलने लगा था. यह धुआं अंदर बैठे यात्रियों सेहत के लिए बहुत खतरनाक होता है. यह फ्लूइड कार में लगे एग्ज़ॉस्ट सिस्टम में भी जा सकता है, इससे कार में आग लगने की भी संभावना बढ़ जाती है. फोर्ड इंडिया से मिली जानकारी में कहा गया है कि, हम वॉलेंटरी इंस्पेक्शन लगातार जारी रखेंगे और जल्द से जल्द पावर स्टीयरिंग की समस्या को हल किया जाएगा.’
 
ford figo
फोर्ड इंडिया की बेस्टसेलिंग हैचबैक बनीं हुई है फीगो
 
जल्द की जाएगी कार मालिकों से बात
फोर्ड इंडिया ने बताया कि कार मालिकों से डीलरशिप के द्वारा जल्द संपर्क किया जाएगा और पावर स्टीयरिंग से जुड़ी जानकारी लेकर उसे ठीक किया जाएगा. फोर्ड के अनुसार कस्टमर्स को वर्ल्ड क्लास क्वालिटी मुहैया कराना उनका मकसद है और उनकी सेफ्टी का ध्यान रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि साथ अफ्रीका में भी कारों के रिकॉल की वजह बिल्कुल भारत वाली है और इन कारों का निर्माण भारत में ही किया गया है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल