carandbike logo

फोर्ड फीगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल को मिला BS6 अपग्रेड, शुरुआती कीमत Rs. 5.39 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ford Figo Aspire And Freestyle Upgraded To BS6 Norms
फोर्ड फीगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल के साथ नए BS6 एमिशन नियमों पर खरा उतरने वाले पेट्रोल और डीजल इंजन उपलब्ध कराए गए हैं. जानें सभी वेरिएंट्स की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 20, 2020

हाइलाइट्स

    फोर्ड इंडिया ने फीगो फैमिली के BS6 मॉडल पेश किए हैं. फोर्ड फीगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल के साथ अब नए BS6 एमिशन नियमों पर खरा उतरने वाले पेट्रोल और डीजल इंजन उपलब्ध कराए गए हैं. फोर्ड फीगो BS6 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.39 लाख रुपए रखी गई है जो BS4 मॉडल के मुकाबले 16,000 रुपए महंगी है. फोर्ड फ्रीस्टाइल BS6 की शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपए रखी गई है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 2,400 रुपए महंगी है, इसके बाद फोर्ड एस्पायर BS6 की शुरुआती कीमत अब 5.99 लाख रुपए हो गई है जो पुराने मॉडल के मुकाबले 500 रुपए महंगी है.

    नए BS6 लाइन-अप लॉन्च के मौके पर फोर्ड इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि, “अपने उत्पादों को किफायती बनाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं जिसमें बिक्री और सर्विस दोनों शामिल हैं. घरेलू उत्पादन और फीचर्स के एलाइनमेंट की वजह से हम कीमत को लगभग समान रखने में सफल हो पाए हैं, इसका फायदा हमने सीधा ग्राहक को पहुंचाया है.”

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने लॉन्च की नई इग्निस फेसलिफ्ट, शुरुआती कीमत ₹ 4.89 लाख

    दिलचस्प है कि फोर्ड एस्पायर के टॉप वेरिएंट BS6 इंजन लगने से सस्ते हुए हैं. रेन्ज टॉप टाइटेनियम+ के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.44 लाख रुपए हो गई है जो पहले 7.82 लाख रुपए थी, डीजल वेरिएंट की कीमत अब 8.34 लाख रुपए हो गई है जो पहले 8.62 लाख रुपए थी. फोर्ड इंडिया ने एस्पायर का नया एंट्री-लेवल फ्लीट डीजल वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 7.07 लाख रुपए रखी गई है. फोर्ड फ्रीस्टाइल टाइटेनियम+ की कीमतों में भी बदलाव किया गया है और कार के पेट्रोल मॉडल का नया दाम 7.29 लाख रुपए है जो पहले 7.56 लाख रुपए था, वहीं डीजल वेरिएंट 8.37 लाख रुपए की जगह अब 8.19 लाख रुपए का हो गया है.

    तीनों कार सामान्य रूप से 3 साल/10,000 किमी वॉरंटी के साथ आई हैं. फोर्ड ने अब नए सर्विस इंटरवल भी पेश किए हैं जो 10,000 किमी तक उपलब्ध हैं. नई कारों में फोर्डपास कनेक्टिविटी भी दी गई है जो BS6 कारों में सामान्य तौर पर मिलेगी. फोर्डपास फीचर की मदद से ग्राहक कार को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं, इसके अलावा फ्यूल की जानकारी और दूरी से लेकर वाहन को लोकेट करने की सुविधा मिलेगी. पहले से फोर्ड वाहन के मालिक भी फोर्डपास अपने वाहन में उपयोग कर सकेंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल