फोर्ड भारत में रोकने वाली है कारों का उत्पादन, कंपनी बंद करेगी दोनों प्लांट - रिपोर्ट
हाइलाइट्स
फोर्ड मोटर कंपनी भारत में उत्पादन रोकने वाली है और देश में अपने दोनों प्लांट बंद करने वाली है, यह जानकारी दो सूत्रों ने रॉयटर्स को दी है. भारतीय बाज़ार में कामकाज बंद करने वाली फोर्ड ताज़ा कंपनी बन गई है. भारत में व्यापार फोर्ड की लिए फायदेमंद नहीं रह गया था, इसीलिए कंपनी ने यह फैसला लिया है और सूत्रों ने यह भी बताया है कि कंपनी को पूरी तरह कामकाज बंद करने में करीब एक साल का समय लगेगा. एक अन्य सूत्र ने जानकारी दी है कि अमेरिकी वाहन निर्माता आयात के ज़रिए भारत में कुछ कारें बेचती रहेगी, यह भी सामने आया है कि कंपनी मौजूदा कारों की सर्विस के लिए डीलर्स की सहायता करती रहेगी.
फोर्ड इंडिया ने हमारे मेल का अबतक कोई जवाब नहीं दिया है.
सबसे पहले जनरल मोटर्स और फिर हार्ली-डेविडसन के बाद फोर्ड सबसे ताज़ा कंपनी हो गई है जिसने भारतीय बाज़ार में कामकाज बंद किया है. इन कंपनियों को एक समय काफी पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में किया हार्ली-डेविडसन के बिक्री, सर्विस नेटवर्क का विस्तार
गुरूवार को सबसे पहले इकोनॉमिक टाइम्स ने फोर्ड के भारत में काम बंद करने की खबर दी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी स्टाफ द्वारा एडिट नहीं किया गया है, यह खबर सिंडिकेट फीड से आई है.)