carandbike logo

फोर्ड भारत में रोकने वाली है कारों का उत्पादन, कंपनी बंद करेगी दोनों प्लांट - रिपोर्ट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ford To Cease Local Production In India Shut Down Both Plants Report
पहले जनरल मोटर्स और फिर हार्ली-डेविडसन के बाद फोर्ड सबसे ताज़ा कंपनी हो गई है जिसने भारतीय बाज़ार में कामकाज बंद किया है. जानें फोर्ड क्यों रोक रही काम?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 9, 2021

हाइलाइट्स

    फोर्ड मोटर कंपनी भारत में उत्पादन रोकने वाली है और देश में अपने दोनों प्लांट बंद करने वाली है, यह जानकारी दो सूत्रों ने रॉयटर्स को दी है. भारतीय बाज़ार में कामकाज बंद करने वाली फोर्ड ताज़ा कंपनी बन गई है. भारत में व्यापार फोर्ड की लिए फायदेमंद नहीं रह गया था, इसीलिए कंपनी ने यह फैसला लिया है और सूत्रों ने यह भी बताया है कि कंपनी को पूरी तरह कामकाज बंद करने में करीब एक साल का समय लगेगा. एक अन्य सूत्र ने जानकारी दी है कि अमेरिकी वाहन निर्माता आयात के ज़रिए भारत में कुछ कारें बेचती रहेगी, यह भी सामने आया है कि कंपनी मौजूदा कारों की सर्विस के लिए डीलर्स की सहायता करती रहेगी.

    ford plant chennaiअमेरिकी वाहन निर्माता आयात के ज़रिए भारत में कुछ कारें बेचती रहेगी

    फोर्ड इंडिया ने हमारे मेल का अबतक कोई जवाब नहीं दिया है.

    सबसे पहले जनरल मोटर्स और फिर हार्ली-डेविडसन के बाद फोर्ड सबसे ताज़ा कंपनी हो गई है जिसने भारतीय बाज़ार में कामकाज बंद किया है. इन कंपनियों को एक समय काफी पसंद किया गया था.

    ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में किया हार्ली-डेविडसन के बिक्री, सर्विस नेटवर्क का विस्तार

    गुरूवार को सबसे पहले इकोनॉमिक टाइम्स ने फोर्ड के भारत में काम बंद करने की खबर दी थी.

    (इस खबर को एनडीटीवी स्टाफ द्वारा एडिट नहीं किया गया है, यह खबर सिंडिकेट फीड से आई है.)

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल