लॉगिन

फोर्ड ने मस्टैंग का लिमिटेड-एडिशन 60वीं ऐनिवर्सरी पैकेज पेश किया

पैकेज जीटी प्रीमियम ट्रिम तक सीमित है और इसके केवल 1965 युनिट बनाए जाएँगे
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 20, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • कार में खास बैज, पहिए और ग्रिल डिज़ाइन है
  • कंपनी ग्राहकों को साइड स्ट्राइप्स के साथ ख़ास लुक पाने का मौका देती है
  • इंटीरियर में एक खास नंबर का बैज है

फोर्ड मस्टैंग के छह दशकों के सम्मान में, कंपनी ने कार के 2025 जीटी प्रीमियम मॉडल के लिए एक लिमिटेड-एडिशन पैकेज पेश किया है. कंपनी के 60वीं वर्षगांठ बनाने वाले इस मॉडल के लुक में कई बदलाव देखने को मिलते हैं. इसके 20 इंच के पहियों का पांच-स्पोक पैटर्न 1965 मस्टैंग की याद दिलाता हैं.

 

Limited Edition Ford Mustang 4

यह पैकेज मस्टैंग के शौकीनों को इतिहास का एक हिस्सा खरीदने का मौका देता है.

 

पहियों पर एक सेंटर कैप डिज़ाइन भी है जो 1965 मस्टैंग के सेंटर कैप की याद दिलाता है. ग्रिल में 1964 मस्टैंग से प्रेरित एक नया डिज़ाइन है. रंग विकल्पों में विंबलडन व्हाइट, रेस रेड और वेपर ब्लू शामिल हैं. ग्राहक सिल्वर या वर्मिलियन रेड में साइड स्ट्राइप्स का विकल्प चुन सकते हैं, जो क्लासिक मस्टैंग के रॉकर पैनल स्ट्राइप्स की याद दिलाते हैं.

 

यह भी पढ़ें: कैसी दिखती फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट, इस मालिक ने कार को दिया वैसा ही लुक

 

कार में पहले जैसा ही 5.0-लीटर V8 इंजन लगा है जो 473 बीएचपी बनाता है और यह छह-स्पीड मैनुअल या 10-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ आता है. 
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें