carandbike logo

पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाएगी सरकार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी प्रस्ताव को मुज़ूरी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Government To Impose Green Tax On Old Vehicles Proposal Approved By Union Minister Nitin Gadkari
प्रस्ताव का उद्देश्य पुराने अयोग्य और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को बाज़ार से हटाना है ताकि पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाया जा सके. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 25, 2021

हाइलाइट्स

    सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लागू करने के सरकार के प्रस्ताव को मुज़ूरी दे दी है. इस फैसले का उद्देश्य पुराने अयोग्य और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को बाज़ार से हटाना है ताकि पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाया जा सके. फिलहाल यह प्रस्ताव प्रारंभिव दौर में है और इसे आधिकारिक तौर पर लागू करने से पहले राज्यों को परामर्श के लिए भेजा जाएगा. इस प्रस्ताव में लोगां को प्रदूषण फैलाने वाले पुराने वाहनों के इस्तेमाल से रोकना है और कम प्रदूषण फैलाने वाले नए वाहनों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है. 15 साल से पुरानी कारें जो सरकारी या पीएसयू द्वारा इस्तेमाल की जा रह हैं उन्हें जल्द नश्ट किया जाएगा. भारत सरकार 1 अप्रैल 2021 से ऐसे वाहनों के लिए स्क्रैपेज पॉलिसी लाने वाली है.

    trp66bfg15 साल से पुरानी कारें जो सरकारी या पीएसयू द्वारा इस्तेमाल की जा रह हैं उन्हें जल्द नश्ट किया जाएगा

    ग्रीन टैक्स के बारे में बात करें तो इस प्रस्ताव में 8 साल से पुराने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लिया जाएगा जब उनकी योग्यता का सर्टिफिकेट रिन्यू कराया जाएगा. यह राषि रोड टैक्स की 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक हो सकती है. निजी वाहनों की बात करें तो 15 साल से पुराने वाहनों की योग्यता का सर्टिफिकेट रिन्यू कराते समय ग्रीन टैक्स लिया जाएगा. बुरी खबर यह है कि जिन शहरों में प्रदेषण ज़्यादा है, वहां वाहन का दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने पर कुल रोड टैक्स का 50 प्रतिशत तक टैक्स वसूला जाएगा.

    electric cars इंधन और वाहन के प्रकार के आधार पर टैक्स स्लैब अलग-अलग होंगे

    इस प्रस्ताव में वाहन के इंधन और वाहन के प्रकार के आधार पर टैक्स स्लैब अलग-अलग होंगे. हाईब्रिड, इलेक्ट्रिक वाहन और सीएनजी, ऐथेनॉल और एलपीजी जैसे इंधन विकल्प वाले वाहनों पर इस टैक्स से छूट दी जा सकती है. खेती के लिए इस्तेमाल में आने वाले वाहन जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और टिलर जैसे वाहनों पर भी टैक्स माफ किया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें : सरकार जल्द दे सकती है व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी पर स्वीकृति - नितिन गडकरी

    सरकार का कहना है कि कुल कमर्शियल वाहनों में 5 प्रतिशत ऐसे वाहन हैं जो कुल प्रदूषण की 65-70 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं. इसके सभी वाहनों में सिर्फ 1 प्रतिशत वाहन ऐसे हैं जिनका उत्पादन साल 2000 से पहले हुआ है, लेकिन ये सभी वाहन कुल मात्रा का 15 प्रतिशत प्रदूषण पैदा करते हैं. नए वाहनों से तुलना करें तो पुराने वाहन 10 से 25 प्रतिशत ज़्यादा प्रदूषण फैलाते हैं और सरकार इन्हीं वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाकर पर्यावरण को साफ बनाने का प्रयास कर रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल