carandbike logo

आसानी से समझें ऑटो इंडस्ट्री पर क्या असर डालेगा जीएसटी, कितने घटेंगे/बढ़ेंगे कारों के दाम?

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Gst Effect On Cars Small Cars To Be Expensive Luxury Cars To Get Cheaper
जीएसटी भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू हो जाएगा, इसका व्यापक असर ऑटोमोबाइल सैक्टर पर भी देखने को मिलेगा. इस नए टैक्स रिफॉर्म से महंगी और लग्ज़री कारें सस्ती हो जाएंगी और सब 4 मीटर पेट्रोल और डीजल कारों के दाम बढ़ जाएंगे. आसानी से समझें कारों पर कैसे लगेगा नया जीएसटी टैक्स, कैस बदलेंगी कारों की कीमतें?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 29, 2017

हाइलाइट्स

  • जीएसटी 1 जुलाई 2017 से लागू हो जाएगा जिससे सस्ती कारें महंगी होंगी
  • महंगी कारों के मामले में जीएसटी फायदेमंद होगा कयोंकि ये सस्ती हो जाएंगी
  • मसलनः दिल्ली में टोयोटा फॉर्च्यूनर लगभग 1 लाख रुपए सस्ती हो जाएगी
गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी 1 जुलाई 2017 से लागू हो जाएगा. इस नए टैक्स रिफॉर्म का सीधा और व्यापक असर ऑटोमोबाइल सैक्टर पर पड़ने वाला है. अब कारों पर लगने वाले टैक्स में बड़ा बदलाव किया जाने वाला है जिससे इनकी कीमतें प्रभावित होंगी. अब कार खरीदने वाले व्यक्ति को वैट के हिसाब से एक्साइज़, इंफ्रा सैस और कई राज्यों में ऑक्ट्रॉई और ग्रीन सैस भी चुकाना पड़ेगा. टैक्स अमाउंट में बदलाव अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होंगे इसीलिए राज्यों के हिसाब से एक्सशोरूम कीमत भी बदल जाएगी. अब कारों पर बेसिक 28 परसेंट जीएसटी देना होगा और सैस पीक रेट पर लगाया जाएगा.
वाहन कैटेगरी वर्तमान में लग रहा टैक्स प्रस्तावित GST
      बेस सेस नेट
एंट्री-लेवल कारें पेट्रोल 26% - 34% 28% 1% 29%
  डीजल 27.5% - 35.5% 28% 3% 31%
मिड-साइज़ कारें   40.5% - 48.5% 28% 15% 43%
लक्ज़री कारें   44.5% - 51.5% 28% 15% 43%
एसयूवी   47.5% - 54.5% 28% 15% 43%


कैटेगिरी के हिसाब से देना होगा टैक्स

- पर लगाया जाने वाला एडिशनल सैस स्मॉल कार, लार्ज/लग्ज़री कार और एसयूवी कैटेगरी के हिसाब से लगाया जाएगा.

- ये सैस 3 से लेकर 15 प्रतिशत तक होगा.

- स्मॉल कार कैटेगरी में 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों को शामिल किया गया है जिनके पेट्रोल इंजन की पावर 1.2 लीटर और डीजल इंजन की पावर 1.5 लीटर से कम होगी.

- फिलहाल इन कारों पर 26 से 28 प्रतिशत टैक्स लगाया जा रहा है.

- जीएसटी लागू होने के बाद पेट्रोल कारों पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त सैस, वहीं डीजल कारों पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त सैस लगाया जाएगा.

- इस हिसाब से अल्टो, सिलेरियो, वैगनआर, इग्निस, क्विड, इऑन और आई20 जैसी कारों की कीमत में बदलव आएगा.
 

छोटी डीजल कारें होंगी और महंगी

maruti alto 650

- 4 मीटर से लंबी डीजल कारों पर अब 31 प्रतिषत टैक्स चुकाना पड़ेगा.

- नई लॉन्च हुई कारों पर भी इसका असर होगा जिसमें ह्यूंडई एक्सेंट, मारुति सुज़ुकी डिज़ायर और टाटा टिगोर जैसी कारें शामिल हैं.

- हालांकि ये कारें 4 मीटर से लंबी हैं लेकिन इंजन पावर के मामले में 1500 सीसी से कम हैं.

- ऐसे में इन कारों पर 43 प्रतिशत टैक्स लगेगा जो पुराने आंकड़े से 2 प्रतिशत ज्यादा है.

- इस टैक्स रिफॉर्म का असर होंडा सिटी, फोक्सवेगन वेंटो और मारुति सुज़ुकी सिआज़ पर पड़ेगा.
 

लग्ज़री कारें और एसयूवी होंगी सस्ती

toyota fortuner 650

- जीएसटी का पॉजिटिव असर मर्सडीज़ बैंज़ सी क्लास, ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ जैसी लग्ज़री कारों पर पड़ने वाला है.
- फिलहाल इन कारों पर 44.5 प्रतिशत टैक्स लगता है जो घटकर 43.5 होने जा रहा है. सइ हिसाब से ऑडी की ए4 जैसी कार 40,000 रुपए तक सस्ती हो जाएंगी.

- इसके अलावा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी भी नए जीएसटी नॉर्म्स के हसिब से सस्ती होने वाली हैं.

- इन कारों पर अभी 28 प्रतिशत टैक्स लगता है और अब एडिशनल 15 प्रतिशत टैक्स के बाद ये 43 प्रतिशत हो जाएगा जो फिलहाल लग रहे 48 प्रतिशत से काफी कम है.

- इस हिसाब से दिल्ली में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत लगभग 1 लाख रुपए तक कम हो जाएगी.
Calendar-icon

Last Updated on June 29, 2017


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल