carandbike logo

जएसटी इंपैक्टः हीरो मोटोकॉर्प ने घटाए बाइक्स के दाम, जानें कौन सी बाइक हुई कितनी सस्ती

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
GST Rates Hero Motocorp Cuts Prices By Up To Rs 1800 Across Models
हीरो मोटोकॉर्प ने जीएसटी के लागू होते ही बाइक्स की कीमतों में कमी की है. भारत के लोकप्रिय ब्रांड हीरो ने बाइक्स पर 400 रुपए से लेकर 1,800 और कुछ प्रिमियम बाइक्स पर 4,000 रुपए तक की छूट दी है. ऑटो इंडस्ट्री में जीएसटी का पॉजिटिव असर हुआ है, बड़े कार और बाइक ब्रांड्स ने वाहनों पर बड़ा प्राइस कट किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 3, 2017

हाइलाइट्स

  • मारुति और टोयोटा के बाद अब हीरो मोटोकॉर्प ने भी बाइक की कीमतें कम की हैं
  • कंपनी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में 1,800 से 4,000 तक कटौती की है
  • कंपनी भारत में 40,000 रुपए से 1.1 लाख रुपए कीमत वाली बाइक्स बेच रही है
जीएसटी इंपैक्ट ऑटो इंडस्ट्री पर अब पॉजिटिव दिशा में आगे बढ़ रहा है. जहां कार बाजार में कीमतों की कटौती जारी है वहीं अब भारत के सबसे पॉपुलर हीरो ने भी अपनी बाइक्स की कीमतों में कटौती की है. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी ने बाइक्स की कीमत 400 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक कम की हैं. हीरों ने अपनी कुछ प्रिमियम बाइक्स पर 4000 रुपए तक की छूट का भी ऐलान किया है. कंपनी ने यह भी बताया कि प्री-जीएसटी और पोस्ट-जीएसटी के बाद अलग-अलग राज्यों में कीमतें अलग होंगी.
 
hero xtreme

 
कुछ राज्यों में महंगी भी हो सकती हैं बाइक्स

जीएसटी लागू होने के बाद इन बाइक्स के रेट जहां ज्यादातर राज्यों में कम हो जाएंगे वहीं कुछ राज्यों में इन कीमतों में इजाफा भी हुआ है. मसलन हरियाणा में जीएसटी दर पहले से काफी कम है और अब नए जीएसटी के हिसाब से इन कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है. बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प भारत में 40,000 कीमत वाली बाइक से लेकर 1.1 लाख रुपए तक की बाइक्स बेचती है.
 
hero glamour

 
कार कंपनियां भी कम कर चुकी हैं कीमतें

जीएसटी के लागू होते ही सबसे पहले मारुति और फिर टोयोटा किर्लोसकर ने अपनी कारों की कीमतों में कटौती की. इसके साथ ही लग्ज़री कार ब्रांड जगुआर और बीएमडब्ल्यू ने भी अपनी कार की कीमतें कम कर दी हैं. इन ब्रांड्स की कारों पर 2,300 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. गौरतलब है कि मारुति सुज़ुकी ने भारत में अपनी कारों के दाम 3 प्रतिशत से 8.6 प्रतिशत तक कम किए हैं.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल