carandbike logo

हीरो मैवरिक 440 की डिलेवरी 15 अप्रैल से होगी शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Mavrick 440 Deliveries All Set To Begin On April 15
हीरो मैवरिक 440 की कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह ब्रांड की सबसे महंगी मोटरसाइकिल है, जो हार्ले X440 के साथ मिलती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 22, 2024

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प 15 अप्रैल, 2024 से अपने नए फ्लैगशिप, मैवरिक 440 की डिलेवरी शुरू करेगा. दोपहिया वाहन दिग्गज ने अपनी वेबसाइट पर डिलेवरी शुरू करने की घोषणा की है. हीरो मैवरिक 440 की बुकिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी, जिसकी कीमत ₹1.99 लाख से शुरू होकर ₹2.24 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक थी. मैवरिक 440 हीरो और हार्ली-डेविडसन साझेदारी से आने वाला दूसरा मॉडल है, जबकि एचडी एक्स440 पहला है.

     

    यह भी पढ़ें: हीरो मैवरिक 440 का रिव्यू: कितनी दमदार है कंपनी की सबसे महंगी बाइक?

     

    हीरो मैवरिक 440 को एक गोल एलईडी हेडलैंप, सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट और एक मस्कुलर 13.5-लीटर फ्यूल टैंक के साथ एक नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल के रूप में डिजाइन किया गया है. बाइक का वजन 187 किलोग्राम है, जो हार्ली X440 से लगभग 4 किलोग्राम हल्की है. बाइक में वही मेनफ्रेम मिलता है लेकिन नए रियर सबफ्रेम के साथ.

    Hero Mavrick 440

    मैवरिक 440 में 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 6,000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की ताकत और 4,000 आरपीएम पर 36 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक से आती है.

     

    हीरो मैवरिक 440 तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. बेस वैरिएंट में आर्कटिक व्हाइट पेंट स्कीम और स्पोक व्हील दिए गए हैं. मिड वैरिएंट में अलॉय व्हील के साथ नीला और लाल रंग मिलता है, जबकि सबसे महंगे वैरिएंट में मैट ब्लैक और ग्लॉस ब्लैक रंग विकल्प, इंजन और अलॉय व्हील मशीनीकृत फिनिश, साथ ही फ्यूल टैंक पर 3 डी मैवरिक लोगो मिलता है. तीनों वैरिएंट में मानक के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. सबसे महंगे वैरिएंट पर मोटरसाइकिल में कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.

    Hero Mavrick 440 Base

    हीरो मोटोकॉर्प 440 सीसी बाइक के पहले खरीददारों को एक्सेसरीज़ का 'मैवरिक किट' भी दे रही है, जिसकी कीमत ₹10,000 है. किट में सहायक फीचर्स शामिल होने की संभावना है लेकिन हीरो ने अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल