carandbike logo

इलेक्ट्रिक वाहनों के कारोबार में उतरेगा हिन्दुस्तान मोटर्स

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hindustan Motors To Get In The EV Business
हिंदुस्तान मोटर्स ने कथित तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए एक यूरोपीय कंपनी के साथ साझेदारी की है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 21, 2022

हाइलाइट्स

    हिंदुस्तान मोटर्स, जो 1942 में अपनी स्थापना के बाद से भारत में प्रतिष्ठित एम्बेंसेडर जैसी कार के पीछे दशकों से थी,अब इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी. गाड़ीवाले की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के साथ ईवी व्यवसाय में वापसी करने की खबर है.

    भारत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में निवेश वाहन निर्माताओं को आकर्षित कर रहा है, जिसमें ओला इलेक्ट्रिक, हीरो, बजाज, एथर और टीवीएस कंपनियां काम कर रही हैं. कथित तौर पर, दिग्गज पुरानी ऑटोमोटिव कंपनी ने एक अज्ञात यूरोपीय कंपनी के साथ भागीदारी की है.

    3

    जाहिर तौर पर योजना न केवल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बल्कि इलेक्ट्रिक कारों को भी विकसित करने की है,हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें टू-व्हीलर्स पहले आएंगे. फिलहाल हिंदुस्तान मोटर्स अपने पार्टनर के साथ निवेश पर काम कर रही है और फरवरी 2023 तक कई घोषणाएं हो सकती हैं. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का उत्पादन विशेष रूप से 2023 के अंत तक किया सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल