carandbike logo

होंडा की सभी कारों पर अगस्त 2021 में मिला Rs. 57,000 से ज़्यादा तक का फायदा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Announces Benefits Of Up To Over 57000 Rupees On Cars This Month
सभी ऑफर्स वेरिएंट, ग्रेड और जगह के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. कंपनी द्वारा दिए जा रहे सभी लाभ 31 अगस्त 2021 या स्टॉक बाकी रहने तक ही मान्य हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 4, 2021

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने अगस्त 2021 में नए ग्राहकों को रिझाने के लिए अपनी कारों पर आकर्षक लाभ मुहैया कराए हैं. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा जानकारी के अनुसार हांडा ने अपनी सभी कारों पर रु 57,243 तक ऑफर्स दिए हैं जिनमें अमेज़, डब्ल्यूआर-वी, सिटी और जैज़ शामिल हैं. सभी ऑफर्स वेरिएंट, ग्रेड और जगह के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. कंपनी द्वारा दिए जा रहे सभी लाभ 31 अगस्त 2021 या स्टॉक बाकी रहने तक ही मान्य हैं.

    ntf3oj1kहोंडा अमेज़ पर रु 20,000 तक की नकद छूट मिली है

    होंडा अमेज़ पर सबसे ज़्यादा रु 57,243 तक छूट दी गई है जो कार के एसएमटी पेट्रोल वेरिएंट पर मिली है. इसमें रु 20,000 तक की नकद छूट या रु 24,243 लागत की एफओसी ऐक्सेसरीज़ के अलावा रु 15,000 तक ऐक्सचेंब बोनस दिया जा रहा है. बता दें कि वीएमटी और वीएक्सएमटी वेरिएंट पर नकद छूट अथवा एफओसी ऐक्सेसरीज़ क्रमशः रु 5,000 और रु 5,998 तक ही सीमित रखी गई है, इसके बाद ऐक्सचेंज बोनस भी रु 10,000 तक ही मिलने वाला है. कंपनी लॉयल्टी बोनस और ऐक्सचेंज बोनस के रूप में क्रमशः 5,000 और 9,000 रुपए का लाभ दे रही है. कार के लिए रु 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया गया है.

    0dc53r4होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कुल रु 34,058 तक लाभ मिला है

    पांचवीं जनरेशन होंडा सिटी सेडान पर कुल रु 22,000 का लाभ मिला है जिसमें रु 5,000 का लॉयल्टी बोनस, रु 9,000 का ऐक्सचेंज बोनस और रु 8,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने चौथी जनरेशन सिटी पर भी यही लाभ मुहैया कराए हैं. होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कुल रु 34,058 तक लाभ मिला है जिसमें रु 5,000 तक नकद छूट या रु 6,058 तक एफओसी ऐक्सेसरीज़, रु 10,000 तक ऐक्सचेंज बोनस मिला है. इसके अलावा लॉयल्टी बोनस, होंडा कार ऐक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर क्रमशः रु 5,000, रु 9,000 और रु 4,000 तक लाभ दिया जा रहा है.

    ये भी पढ़ें : नई जनरेशन होंडा सिटी अब करेगी ओके गूगल वॉयस कमांड के साथ काम

    t11ab7ooजैज़ प्रिमियम हैचबैक पर कुल रु 34,095 तक लाभ दिया है

    अंत में होंडा कार्स इंडिया ने जैज़ प्रिमियम हैचबैक पर कुल रु 34,095 तक लाभ दिया है. इन ऑफर्स में रु 5,000 तक नकद छूट अथवा रु 6,095 तक एफओसी ऐक्सेसरीज़ के अलावा रु 10,000 तक का ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ग्राहकों को बतौर लॉयल्टी बोनस रु 5,000 का लाभ भी मिलेगा और होंडा कार ऐक्सचेंज बोनस के रूप में रु 9,000 की छूट दी जा रही है. कंपनी ने इस प्रिमियम हैचबैक पर रु 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मुहैया कराया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल