होंडा कार्स इंडिया जनवरी 2021 में चुनिंदा कारों पर दे रही Rs. 2.5 लाख तक लाभ

हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया जनवरी 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक लाभ दे रही है. जापान की वाहन निर्माता जैज़ हैचबैक से लेकर सिविक प्रिमियम सेडान पर रु 2.5 लाख तक डिस्काउंट दे रही है. हालांकि हेंडा सीआर-वी एसयूवी पर कंपनी ने कोई ऑफर उपलब्ध नहीं कराया है. होंडा द्वारा दिए गए ऑफर्स में नकद छूट, ऐक्सचेंज बोनस और बढ़ी हुई वॉरंटी शामिल हैं. पहले से होंडा के ग्राहकों को अलग से लॉयल्टी बोनस और ऐक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा जो क्रमशः रु 6,000 और रु 10,000 है. कंपनी सभी लाभ 31 जनवरी तक ही देने वाली है जो मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से तय होगा.
कंपनी सभी लाभ 31 जनवरी तक ही देने वाली हैजापान की कार निर्माता ने अमेज़, अमेज़ स्पेशल एडिशन, डब्ल्यूआर-वी, नई सिटी, जैज़ और सिविक पर डिस्काउंट दिए हैं. 2020 होंडा जैज़ पर रु 40,000 तक छूट दी गई है जिसमें रु 25,000 नकद छूट और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं. 2021 मॉडल होंडा जैज़ भी वेबसाइट पर लिस्ट कर दी गई है जिसपर रु 15,000 की नकद छूट और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
बीएस6 होंडा अमेज़ पर कुल रु 37,000 के ऑफर्स मिले हैं जिनमें रु 15,000 नकद छूट के, रु 10,000 ऐक्सचेंज बोनस के और रु 12,000 बढ़ी हुई वॉरंटी के लिए हैं. 2021 मॉडल कार पर भी ग्राहकों को रु 25,000 तक ऑफर्स मिल रहे हैं जिनमें नकद छूट के रु 15,000 और ऐक्सचेंज बोनस के लिए रु 10,000 शामिल हैं.
होंडा सिविक सेडान पर रु 2.5 लाख तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा हैइसके अलावा अमेज़ स्पेशल एडिशन और अमेज़ एक्सक्लूसिव एडिशन के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर रु 7,000 तक नकद डिस्काउंट और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. एक्सक्लूसिव एडिशन के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर रु 12,000 का नकद लाभ और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
2020 होंडा डब्ल्यूआर-वी पर होंडा कार्स इंडिया रु 40,000 तक ऑफर्स दे रही है जिसमें रु 25,000 का नकद लाभ और रु 15,000 का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है. हालांकि कंपनी ने 2021 मॉडल के लिए रु 30,000 का लाभ दिया है जिसमें नकद लाभ रु 15,000 और ऐक्सचेंज बोनस रु 15,000 तय किया गया है. डब्ल्यूआर-वी के एक्सक्लूसिव एडिशन पर कंपनी रु 25,000 का लाभ मुहैया करा रही है.
ये भी पढ़ें : होंडा सिटी थी साल 2020 की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान
होंडा सिटी के 2021 मॉडल पर कंपनी रु 30,000 तक लाभ मुहैया करा रही है जो ऐक्सचेंज स्कीम के तहत दिया जा रहा है. इसके अलावा 2020 होंडा सिटी पर ग्राहकों को रु 10,000 की नकद छूट भी मिलेगी. कंपनी ने होंडा सिविक सेडान पर रु 1 लाख का नकद लाभी दिया है, वहीं इसके डीजल मॉडल पर सबसे ज़्यादा रु 2.5 लाख तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.
















































