होंडा कार्स इंडिया त्योहारों के मौसम में अपनी सभी कारों पर दे रही आकर्षक फायदे
हाइलाइट्स
वाहन निर्माताओं के लिए भारत में त्योहारों का मौसम खुशियां लेकर आता है और यही समय होता है जब सभी वाहन निर्माता बड़ी संख्या में गाड़ियां बेचते हैं. इस काम में आकर्षक डिस्काउंट ग्राहकों को लुभाने का काम बखूबी करते हैं. होंडा कार्स इंडिया ने इस फेस्टिव सीज़न के लिए अपनी सभी कारों पर छूट देने की घोषणा कर दी है. पांचवीं जनरेशन होंडा सिटी पर सबसे ज़्यादा रु 53,500 तक लाभ दिया गया है, वहीं चौथी जनरेशन होंडा सिटी पर कुल रु 22,000 तक डिस्काउंट मिला है. हालिया लॉन्च नई होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट पर रु 18,000 तक लाभ मिला है और होंडा इंडिया ने डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट पर रु 40,100 तक डिस्काउंट उपलब्ध कराया है. होंडा जैज़ पर कंपनी ने रु 45,900 तक फायदा दिया है.
होंडा कार्स इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, राजेश गोयल ने कहा कि, “त्योहार हमें खुशियां मनाने का मौका देते हैं और हमारे जीवन में इनकी बहुत खास जगह होती है. इस त्योहारों के मौसम में हम अपनी सभी होंडा कारों पर आकर्षक लाभ दे रहे हैं जिससे ग्राहकों के खरीद का अनुभव और बेहतर बनाया जा सके.” उन्होंने आगे कहा कि, “ग्राहकों में खरीद की भावना सकारात्मक होने लगी है और बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय बाज़ार में हमारे वाहनों की मांग बढ़ी हुई है. हमारा मानना है कि त्योहारों का यह मौसम पूरी ऑटो जगत के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा.”
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन होंडा बीआर-वी से हटा पर्दा, इंडोनेशिया में पेश हुई कार की दूसरी पीढ़ी
जैसा कि पहले कहा गया, त्योहारों का यह मौसम जापान की इस वाहन निर्माता की बिक्री के आंकड़े को काफी आगे लेकर जा सकता है, लेकिन फिलहाल ना सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में सेमीकंडक्टर चिप की तंगी से मांग और पूर्ती में बड़ा फासला आ चुका है. सितंबर 2021 में होंडा कार्स इंडिया ने घरेलू बाज़ार की बिक्री में 6,765 यूनिट के साथ 33.66 प्रतिशत गिरावट दर्ज की है जो पिछले साल इसी महीने 10,199 वाहन थी.