होंडा कार्स इंडिया ने फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस बुलाईं करीब 78,000 कारें
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने फ्यूल पंप में खराबी आने के बाद उसे बदलने के लिए भारत में करीब 78,000 कारों को रिकॉल किया है. कंपनी ने एक सर्विस कैम्पेन चलाया है जिसमें 77,954 कारों का खराब फ्यूल पंप बदला जाएगा, बता दें कि सभी प्रभावित कारों का उत्पादन 2019 से 2020 के बीच किया गया है. होंडा का कहना है कि उपरोक्त वाहनों में लगे फ्यूल पंप्स में खामी भरे इंपेलर्स लगे हैं जिससे कुछ समय में इंजन बंद होने या शुरू ना होने की दिक्कत आ रही है. इस रिकॉल को कई पड़ावों में लागू किया जाएगा जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल 2021 से की जाएगी.
ये भी पढ़ें :
होंडा कार्स इंडिया के अधिकृत डीलर्स प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क कर रहे हैं और ग्राहकों के वाहन में पुर्ज़ा बदलने का काम मुफ्त में किया जाएगा. अगर आप होंडा कार खरीद चुके हैं और इसी दौरान आपके वाहन का उत्पादन किया गया है, तो आपकी कार रिकॉल के दायरे में है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए अपने वाहन का 17 अंकों वाला अल्फा-न्यूमैटिक वाहन आईडेंटिफिकेशन नंबर खास माइक्रोसाइट पर डालकर कर सकते हैं जिसे होंडा वेबसाइट पर शुरू किया गया है.