carandbike logo

होंडा कार्स इंडिया ने फ्यूल पंप में खराबी के चलते वापस बुलाईं करीब 78,000 कारें

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Cars India To Recall Nearly 78000 Cars Over Faulty Fuel Pump
अधिकृत होंडा डीलर्स प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क कर रहे हैं और वाहन में पुर्ज़ा बदलने का काम मुफ्त में किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 16, 2021

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने फ्यूल पंप में खराबी आने के बाद उसे बदलने के लिए भारत में करीब 78,000 कारों को रिकॉल किया है. कंपनी ने एक सर्विस कैम्पेन चलाया है जिसमें 77,954 कारों का खराब फ्यूल पंप बदला जाएगा, बता दें कि सभी प्रभावित कारों का उत्पादन 2019 से 2020 के बीच किया गया है. होंडा का कहना है कि उपरोक्त वाहनों में लगे फ्यूल पंप्स में खामी भरे इंपेलर्स लगे हैं जिससे कुछ समय में इंजन बंद होने या शुरू ना होने की दिक्कत आ रही है. इस रिकॉल को कई पड़ावों में लागू किया जाएगा जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल 2021 से की जाएगी.

    ये भी पढ़ें : 

    होंडा कार्स इंडिया के अधिकृत डीलर्स प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क कर रहे हैं और ग्राहकों के वाहन में पुर्ज़ा बदलने का काम मुफ्त में किया जाएगा. अगर आप होंडा कार खरीद चुके हैं और इसी दौरान आपके वाहन का उत्पादन किया गया है, तो आपकी कार रिकॉल के दायरे में है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए अपने वाहन का 17 अंकों वाला अल्फा-न्यूमैटिक वाहन आईडेंटिफिकेशन नंबर खास माइक्रोसाइट पर डालकर कर सकते हैं जिसे होंडा वेबसाइट पर शुरू किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल