carandbike logo

BS6 इंजन के साथ लॉन्च हुई होंडा सिटी पेट्रोल, शुरुआती कीमत Rs. 9.91 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda City BS6 Petrol Launched In India Priced Under 10 Lakh
फिलहाल सिटी के सिर्फ पेट्रोल इंजन को BS6 मानकों में बदला है और कंपनी का कहना है कि कुछ समय बाद इसके डीजल इंजन को भी BS6 मानकों वाला बनाया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 11, 2019

हाइलाइट्स

    होंडा ने भारत में BS6 इंजन वाली होंडा सिटी का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसके बेस मॉडल वी एमटी वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 9.91 लाख रुपए है. कार के टॉप वेरिएंट ज़ैडएक्स एटी के लिए ये कीमत 14.31 लाख रुपए तक जाती है. जापान की इस ऑटोमेकर कंपनी ने फिलहाल सिटी के सिर्फ पेट्रोल इंजन को BS6 मानकों में बदला है और कंपनी का कहना है कि कुछ समय बाद इसके डीजल इंजन को भी BS6 मानकों के हिसाब से बनाया जाएगा.

    honda city cabinनई सिटी BS6 के साथ डिजिपैड 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम भी पेश किया है

    होंडा कार इंडिया ने नई सिटी BS6 के साथ डिजिपैड 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम भी पेश किया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो सिस्टम सपोर्ट करता है और कार के वी, वीएक्स और ज़ैडएक्स वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है. होंडा सिटी BS6 में कंपनी ने सैटेलाइट लिंक्ड टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी और वायफाय द्वारा लाइव ट्रैफिक सपोर्ट, वॉइस कमांड, मैसेज, ब्लूटूथ हैंड्सफ्री टेलिफोनी और वायरलेस इंफ्रारेड रिमोट दिया है.

    ये भी पढ़ें : ग्लोबल डेब्यू से पहले नई होंडा जैज़ की फोटोज़ हुई लीक, होंडा फिट नाम से होगी लॉन्च

    होंडा कार इंडिया ने BS6 इंजन वाली होंडा सिटी में 1.5-लीटर का आई-वीटेक पेट्रोल इंजन लगाया है जो BS6 मानकों वाला है और सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने वैकल्पिक तौर पर CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कार में उपलब्ध कराया है. होंडा भारत में सिटी के अलावा सीआर-वी और होंडा सिविक को पहले से BS6 इंजन के साथ बेच रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    होंडा सिटी पर अधिक शोध

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल