होंडा ने पार किया भारत में 2.5 करोड़ स्कूटर्स बेचने का आंकड़ा, पिछले 4 साल रहे लाजवाब
होंडा को 1 करोड़ वाहन बेचने में 13 साल का समय लगा है, वहीं अगले 1.5 करोड़ वाहन कंपनी ने पिछले सिर्फ 4 साल में बेच लिए हैं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
हाइलाइट्स
भारत में स्कूटर्स को लंबे समय से काफी ज़्यादा पसंद किया जाता रहा है और होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर्स इंडिया ग्राहकों की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है. होंडा देश में बड़ी मात्रा में ग्राहकों को स्कूटर्स बेचती आ रही है और यही कारण है कि कंपनी ने बिक्री के मामले में एक और कारनामा कर दिखाया है. इस दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी ने घेषणा की है कि भारत में होंडा ने 2.5 करोड़ वाहन बेच लिए हैं जो देश में स्कूटर्स बेचने वाली कंपनियों में सबसे ज़्यादा है. कंपनी ने 25 मिलियन या 2.5 करोड़ दो पहिया वाहन बेचने का यह आंकड़ा 17 साल में पूरा किया है. होंडा को 1 करोड़ वाहन बेचने में 13 साल का समय लगा है, वहीं अगले 1.5 करोड़ वाहन कंपनी ने पिछले सिर्फ 4 साल में बेच लिए हैं जो भारत में होंडा की बेहतरीन ग्रोथ की तरफ इशारा करता है.
इस उपलब्धि पर होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर्स इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, “स्कूटर बाज़ार को स्थापित करने से लेकर भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर बनने में होंडा एक्टिवा का सबसे बड़ा योगदान है जिसने भारतीय ग्राहकों की सोच को बदला. हम अपने सभी 2.5 करोड़ होंडा स्कूटर ग्राहकों को धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमपर विश्वास किया और भारत में हमें पहली पसंद बनाया. हम अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं और बदलते ज़माने के साथ कंपनी लगातार वाहनों को एडवांस बनाने के काम में भी लगी हुई है.”
ये भी पढ़ें : होंडा ने भारत में 11 महीने में बेची 2 लाख से ज़्यादा ग्राज़िया, जानें कितनी खास है स्कूटर
18 साल पहले जब होंडा ने भारत में एक्टिवा लॉन्च की थी तब स्कूटर सैगमेंट का बाज़ार में शेयर सिर्फ 10 प्रतिशत था. 2018 की बात करें तो अब यह प्रतिशत बढ़कर 32 पर पहुंच गया है. फिलहाल होंडा स्कूटर्स ऐसी स्थिति में है कि देश में बिकने वाली हर दूसरी स्कूटर होंडा की बनाई हुई है और कंपनी का स्कूटर सैगमेंट में 57 प्रतिशत मार्केट शेयर है. बता दें कि आज भी होंडा की एक्टिवा भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर बनी हुई है.
इस उपलब्धि पर होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर्स इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, “स्कूटर बाज़ार को स्थापित करने से लेकर भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर बनने में होंडा एक्टिवा का सबसे बड़ा योगदान है जिसने भारतीय ग्राहकों की सोच को बदला. हम अपने सभी 2.5 करोड़ होंडा स्कूटर ग्राहकों को धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमपर विश्वास किया और भारत में हमें पहली पसंद बनाया. हम अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं और बदलते ज़माने के साथ कंपनी लगातार वाहनों को एडवांस बनाने के काम में भी लगी हुई है.”
ये भी पढ़ें : होंडा ने भारत में 11 महीने में बेची 2 लाख से ज़्यादा ग्राज़िया, जानें कितनी खास है स्कूटर
18 साल पहले जब होंडा ने भारत में एक्टिवा लॉन्च की थी तब स्कूटर सैगमेंट का बाज़ार में शेयर सिर्फ 10 प्रतिशत था. 2018 की बात करें तो अब यह प्रतिशत बढ़कर 32 पर पहुंच गया है. फिलहाल होंडा स्कूटर्स ऐसी स्थिति में है कि देश में बिकने वाली हर दूसरी स्कूटर होंडा की बनाई हुई है और कंपनी का स्कूटर सैगमेंट में 57 प्रतिशत मार्केट शेयर है. बता दें कि आज भी होंडा की एक्टिवा भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर बनी हुई है.
# Honda 125cc Scooter# Honda 125cc scooter# HMSI# 25 million sales# sales milestone# Bikes# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.