carandbike logo

होंडा ने ग्राज़िया 125 की कीमत Rs. 1,159 तक बढ़ाई, स्कूटर में कोई बदलाव नहीं

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Grazia 125 Gets A Price Hike Of Up To 1159 Rupees
ग्राज़िया ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत रु 900 बढ़ाई गई है जिसके बाद एक्सशोरूम कीमत रु 74,815 हो गई है, वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत रु 1,159 बढ़ी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 12, 2021

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ग्राज़िया 125 स्कूटर की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत में रु 1,159 का इज़ाफा कर दिया है. होंडा ग्राज़िया ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत रु 900 बढ़ाई गई है जिसके बाद इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 74,815 हो गई है, वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत रु 1,159 बढ़ी है जिससे दिल्ली में स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत रु 82,140 पहुंच गई है. कीमतों में बढ़ोतरी के बदले स्कूटर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि कंपनी ने बीएस6 इंजन वाली ग्राज़िया को जून 2020 में लॉन्च किया है. नई ग्राज़िया बीएस6 चार कलर्स - मैट सायबर येल्लो, पर्ल स्पार्टन रैड, पर्ल सायरन ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे में पेश की गई है.

    ldt67adडिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत रु 1,159 बढ़ी है

    फीचर्स की बात करें तो होंडा टू-व्हीलर्स ने अपडेटेड ग्राज़िया 125 बीएस6 के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पेनल, स्टैंड इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक, आईडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, अलॉय व्हील्स, आईडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर के साथ 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ होंडा ईको तकनीक के अलावा अन्य आधुनिक तकनीक के साथ आता है. यह इंजन 8.14 बीएचपी ताकत और 10.3 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है जिसे कंटिन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन या कहें तो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.

    ये भी पढ़ें : TVS जूपिटर शीट मैटल व्हाइट वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 63,497

    6416a7jcकंपनी ने बीएस6 इंजन वाली ग्राज़िया को जून 2020 में लॉन्च किया है

    अपडेटेड होंडा ग्राज़िया 125 बीएस6 के साथ नया एलईडी डीसी हैडलैंप दिया गया है जो बेहतर प्रकाश देता है और इंजन के स्थिर होने पर ये लाइट कम रोशनी नहीं देता. इसके साथ ही ये प्रकाश इंजन बंद या चालू होने की दशा में, इंटीग्रेटेड हैडलैंप बीम और पासिंग लाइट जलाने के समय भी मंद नहीं होता. कंपनी ने स्कूटर के साथ मल्टी-फक्शनल इग्निशन स्विच दिया है. नई स्कूटर के अगले हिस्से में नए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है जो 16एमएम बढ़ाया गया है. मल्टी-फंक्शनल स्विच से सुविधा बढ़ गई है और स्कूटर की चाबी से ही पेट्रोल की टंकी का ढक्कन खोला जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल