लॉगिन

होंडा ग्राज़िया 125 स्पोर्ट्स एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 82,564

जल्द ही स्कूटर का स्पेशल एडिशन देशभर में होंडा डीलरशिप पर मिलेगा. कंपनी ने बीएस6 इंजन वाली सामान्य ग्राज़िया स्कूटर को जून 2020 में लॉन्च किया है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2021

हमें फॉलो करें

google-news-iconWhatsapp-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नया ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. स्पेशल एडिशन मॉडल की गुरुग्राम में एक्सशोरूम कीमत रु 82,564 है. ग्राज़िया 125 का यह स्पेशल एडिशन दो रंगों - पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रैड में उपलब्ध कराया गया है. नए रंगों और स्पोर्टी ग्राफिक्स के अलावा कंपनी ने स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया है. जल्द ही स्कूटर का स्पेशल एडिशन देशभर में होंडा डीलरशिप पर मिलेगा. बता दें कि कंपनी ने बीएस6 इंजन वाली ग्राज़िया को जून 2020 में लॉन्च किया है.

    d5bdm9o8होंडा ग्राज़िया 125 BS6 के साथ नया एलईडी डीसी हैडलैंप दिया गया है

    इस लॉन्च की जानकारी देते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर, यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि, “होंडा ग्राज़िया एक आधुनिक 125 सीसी अर्बन स्कूटर है जिसे युवाओं की पसंद के हिसाब से खासतौर पर डिज़ाइन किया गया है. होंडा ग्राज़िया का यह स्पोर्ट्स एडिशन निश्चित तौर पर आपको बेहद पसंद आएगा. शैक्षणिक संस्थानों पर छात्रों की उपस्थिति अब दोबारा शुरू होने लगी है, ऐसे में निजी दो-पहिया से आने-जाने के लिए ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडिशन बहुत लोगों की पहली पसंद बनेगी.”

    ldt67adनई स्कूटर में बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है जो 16mm बढ़ाया गया है

    फीचर्स की बात करें तो होंडा टू-व्हीलर्स ने अपडेटेड ग्राज़िया 125 बीएस6 के साथ पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पेनल, स्टैंड इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक, आईडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, अलॉय व्हील्स, आईडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर के साथ 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ होंडा ईको तकनीक के अलावा अन्य आधुनिक तकनीक के साथ आता है. यह इंजन 8.14 बीएचपी ताकत और 10.3 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है जिसे कंटिन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन या कहें तो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.

    ये भी पढ़ें : 2021 होंडा अफ्रीका ट्विन ऐडवेंचर स्पोर्ट लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 15.96 लाख

    अपडेटेड होंडा ग्राज़िया 125 बीएस6 के साथ नया एलईडी डीसी हैडलैंप दिया गया है जो बेहतर प्रकाश देता है और इंजन के स्थिर होने पर ये लाइट कम रोशनी नहीं देता. इसके साथ ही ये प्रकाश इंजन बंद या चालू होने की दशा में, इंटीग्रेटेड हैडलैंप बीम और पासिंग लाइट जलाने के समय भी मंद नहीं होता. कंपनी ने स्कूटर के साथ मल्टी-फक्शनल इग्निशन स्विच दिया है. नई स्कूटर के अगले हिस्से में नए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और बढ़ा हुआ ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है जो 16एमएम बढ़ाया गया है. मल्टी-फंक्शनल स्विच से सुविधा बढ़ गई है और स्कूटर की चाबी से ही पेट्रोल की टंकी का ढक्कन खोला जा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    होंडा ग्राजिया पर अधिक शोध

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें