carandbike logo

कोरोनावायरस महामारीः होंडा ने ग्राहकों के लिए पेश की आसान कार फायनेंस स्कीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Introduces Easy Car Finance Options For Customers
होंडा का मानना है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारतीय इस वायरस के प्रति ज़्यादा सतर्क होंगे और ज़्यादा से ज़्यादा लोग खुदका वाहन खरीदना पसंद करेंगे.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 10, 2020

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने ग्राहकों के लिए आसान कार फायनेंस की रेन्ज पेश करने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि कारों की खरीद को आसान बनाने और इसे किफायती रखने के लिए बहुत से फायनेंस संस्थानों के साथ बारीकी से काम किया गया है. यहां तक कि जो ग्राहक पिछली जनरेशन वाली होंडा सिटी खरीदना चाहते हैं, उनके लिए जापान की इस कार निर्माता ने कोटक महिंद्रा बैंक के साथ मिलकर कस्टमर-प्रेंडली प्रोग्राम पेश किया है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राहकों को कम दर वाली इंट्रस्ट स्कीम 5 साल के लिए दी जाएगी जिसमें 6.99 प्रतिशत ब्यार दर लागू होगी. इसके अलावा अंतरिम तीन माह के लिए प्रति 1 लाख रुपए पर 999 रुपए ब्याज लगेगा. जो भी ग्राहक इस स्कीम में दिलचस्पी रखत हैं उन्हें एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा.

    ntf3oj1kहोंडा कार्स इंडिया ने कई और फायनेंस स्कीम के लिए एचडीएफसी बैंक से भी हाथ मिलाया है

    इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया ने कई और फायनेंस स्कीम के लिए एचडीएफसी बैंक से भी हाथ मिलाया है. इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को सेट-अप ईएमआई और बलून ईएमआई का मिश्रण उपलब्ध कराया जाएगा, इसमें लोन की अवधि में ज़्यादातर समय कम ईएमआई चुकानी होगी और बकाया राषि को अंतिम ईएमआई में जोड़ा जाएगा. इस प्लान में ब्याज दर 9.25प्रतिशत होगी और बलून ईएमआई में हर साल ईएमआई बढ़ाई जाएगी जो इस अवधि के अंतिम भुगतान तक बढ़ती रहेगी.

    ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने महिंद्रा फाइनेंस के साथ पेश किए आसान कार फाइनेंस विकल्प

    होंडा इंडिया का मानना है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारतीय लोग इस वायरस के प्रति ज़्यादा सतर्क होंगे और ज़्यादा से ज़्यादा लोग खुदका वाहन खरीदना पसंद करेंगे. कंपनी का कहना है कि इन फायनेंस स्कीम्स से ग्राहकों को इस कठिन समय में फायनेंस के माध्यम से वाहन खरीदने में आसानी होगी. हमने ऐसी ही फायनेंस स्कीम बाकी निर्माता कंपनियों को भी लागू करते देखा है जिनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति सुज़ुकी, स्कोडा ऑटो, फोक्सवैगन, फीएट और मर्सिडीज़-बैंज़ इंडिया शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल