कोरोनावायरस महामारीः होंडा ने ग्राहकों के लिए पेश की आसान कार फायनेंस स्कीम
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने ग्राहकों के लिए आसान कार फायनेंस की रेन्ज पेश करने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि कारों की खरीद को आसान बनाने और इसे किफायती रखने के लिए बहुत से फायनेंस संस्थानों के साथ बारीकी से काम किया गया है. यहां तक कि जो ग्राहक पिछली जनरेशन वाली होंडा सिटी खरीदना चाहते हैं, उनके लिए जापान की इस कार निर्माता ने कोटक महिंद्रा बैंक के साथ मिलकर कस्टमर-प्रेंडली प्रोग्राम पेश किया है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राहकों को कम दर वाली इंट्रस्ट स्कीम 5 साल के लिए दी जाएगी जिसमें 6.99 प्रतिशत ब्यार दर लागू होगी. इसके अलावा अंतरिम तीन माह के लिए प्रति 1 लाख रुपए पर 999 रुपए ब्याज लगेगा. जो भी ग्राहक इस स्कीम में दिलचस्पी रखत हैं उन्हें एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा.
इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया ने कई और फायनेंस स्कीम के लिए एचडीएफसी बैंक से भी हाथ मिलाया है. इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को सेट-अप ईएमआई और बलून ईएमआई का मिश्रण उपलब्ध कराया जाएगा, इसमें लोन की अवधि में ज़्यादातर समय कम ईएमआई चुकानी होगी और बकाया राषि को अंतिम ईएमआई में जोड़ा जाएगा. इस प्लान में ब्याज दर 9.25प्रतिशत होगी और बलून ईएमआई में हर साल ईएमआई बढ़ाई जाएगी जो इस अवधि के अंतिम भुगतान तक बढ़ती रहेगी.
ये भी पढ़ें : मारुति सुज़ुकी ने महिंद्रा फाइनेंस के साथ पेश किए आसान कार फाइनेंस विकल्प
होंडा इंडिया का मानना है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारतीय लोग इस वायरस के प्रति ज़्यादा सतर्क होंगे और ज़्यादा से ज़्यादा लोग खुदका वाहन खरीदना पसंद करेंगे. कंपनी का कहना है कि इन फायनेंस स्कीम्स से ग्राहकों को इस कठिन समय में फायनेंस के माध्यम से वाहन खरीदने में आसानी होगी. हमने ऐसी ही फायनेंस स्कीम बाकी निर्माता कंपनियों को भी लागू करते देखा है जिनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति सुज़ुकी, स्कोडा ऑटो, फोक्सवैगन, फीएट और मर्सिडीज़-बैंज़ इंडिया शामिल हैं.