carandbike logo

होंडा ने कई नए फीचर्स के साथ एक्टिवा 6जी 'स्मार्ट' वैरिएंट बाज़ार में उतारा, कीमत Rs. 80,537

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Launches Activa 6G 'Smart' Variant With Keyless Operation; Priced At Rs. 80,537
होंडा ने एक्टिवा 6G लाइन-अप के लिए एक नया सबसे महंगा वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें अलॉय व्हील के साथ कई कीलेस फंक्शन मिलते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 23, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) ने एक्टिवा 6G मॉडल लाइन-अप में एक नया अधिक महंगा वैरिएंट जोड़ा है, जिसे 'स्मार्ट' नाम दिया गया है.सबसे महंगे वैरिएंट की पेशकश भारत में सबसे सफल स्कूटर को कीलेस कार्य क्षमता और अलॉय व्हील जैसे अतिरिक्त फीचर्स देती है. एक्टिवा 6G स्मार्ट वैरिएंट की कीमत ₹80,537 है, जो एक्टिवा 6जी के डीलक्स वैरिएंट से लगभग ₹3,500 अधिक है. 

    यह भी पढ़ें: लॉन्च को तैयार है होंडा एक्टिवा 6जी का नया 'स्मार्ट' वैरिएंट

    वैरिएंट कीमत
    होंडा एक्टिवा स्मार्ट ₹80,537
    होंडा एक्टिवा डीलक्स ₹77,036
    होंडा एक्टिवा स्टैंडर्ड ₹74,536

    नए वैरिएंट को लॉन्च करते हुए (एचएमएसआई) के एमडी, प्रेसिडेंट और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "एक्टिवा ने स्कूटर बाजार को फिर से सक्रिय कर दिया है और एक दशक से अधिक समय से सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों में से एक बना हुआ है. यह हमारे ग्राहकों की लगातार बदलती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कई अवतारों से गुजरा है और आज हम नए OBD2 कंप्लायंट एक्टिवा 2023 को पेश कर रहे हैं, जो ग्राहकों को कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स प्रदान करता है."

    Honda


    होंडा एक्टिवा स्मार्ट पूरी तरह से कीलेस कार्य क्षमता के साथ आता है. एच-स्मार्ट नाम की इस चाबी में स्मार्ट फाइंड जैसी कई खासियतें शामिल हैं, जहां आप चाबी का उपयोग करके स्कूटर का पता लगा सकते कि आपने स्कूटर कहां खड़ा किया था, स्मार्ट अनलॉक, जो स्कूटर को 20 सेकंड तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर अपने आप लॉक कर देता है, स्मार्ट स्टार्ट - जो आपको यदि चाबी 2 मीटर के दायरे में है तो बिना चाबी के एक बार स्कूटर की सवारी करने देता है और स्मार्ट सेफ - जो मैप्ड स्मार्ट ईसीयू का उपयोग करके वाहन की चोरी को रोकता है. इसके अलावा, फ्यूल फिलर लिड और सीट के नीचे स्टोरेज तक बिना चाबी के भी पहुंचा जा सकता है, जब तक चाबी स्कूटर के करीब है. स्मार्ट की के अलावा, वैरिएंट में एक्टिवा 6G डीलक्स पर पहले से मौजूद सभी फीचर्स के अलावा 12 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 23, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल