carandbike logo

होंडा ने 2023 लिवो को भारत में लॉन्च किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Launches The 2023 Livo In India
मोटरसाइकिल दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें ड्रम (कीमत ₹78,500 ) और डिस्क (कीमत ₹82,500) तय की गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 18, 2023

हाइलाइट्स

    होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने भारत में 2023 लिवो को लॉन्च किया है, जो अब नए बीएस6 मानक उत्सर्जन नियमों के अनुरूप है. मोटरसाइकिल दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें ड्रम (कीमत ₹78,500) और डिस्क (कीमत ₹82,500) है. (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई हैं और इसे तीन रंग विकल्पों, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक में उपलब्ध किया गया है.

    Honda Launches The 2023 Livo In India 1

    मोटरसाइकिल 109.5 सीसी इंजन के साथ आती है जो अब OBD2 कंप्लायंट है


     

    इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसमें फ्रंट वाइज़र और नए ग्राफिक्स जैसे कुछ छोटे-मोटे बदलावों के अलावा, लिवो का डिज़ाइन ज्यादातर वही रहता है. मोटरसाइकिल में एक और नया फीचर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो एक सर्विस ड्यू इंडिकेटर के साथ आता है जो सवार को सूचित करता है कि वाहन की सर्विस करने का समय कब है.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा सीडी 110 ड्रीम डिलक्स हुई लॉन्च, कीमत ₹ 73,400

     

    अन्य चीज़ों की बात करें तो, लिवो टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ 5-फेज़ प्रीलोड एडजेस्टेबल और ट्विन शॉक एलिमेंट्स के साथ आती है. ब्रेकिंग कर्तव्यों की बात करें तो सबसे महंगे वैरिएंट पर आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है, जबकि ड्रम वैरिएंट पर इसमें दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. मोटरसाइकिल ट्यूबलेस टायरों के साथ आती है, जिसमें 18-इंच के पहिये दिये गए हैं. पावरट्रेन की बात करें तो, मोटरसाइकिल 109.5 सीसी इंजन के साथ आती है जो अब नए मानक उत्सर्जन नियमों के अनुरूप  है, मोटरसाइकिल 8.67 बीएचपी की ताकत और 9.3 एनएम टॉर्क पैदा करती है. इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. लिवो की ईंधन टैंक की क्षमता 7 लीटर है.

     

    यह भी पढ़ें: 2023 होंडा एसपी160 भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 1.17 लाख

     

    होंडा की नए नियमों के साथ आई मोटरसाइकिल पर बोलते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, श्री त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “आज एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि हमने OBD2 कंप्लायंट 2023 होंडा लिवो को पेश किया है. यह लॉन्च, मानसिक शांति प्रदान करते हुए, सवारी के अनुभव को बेहतर बनाने के हमारे निरंतर प्रयास को दर्शाता है. हमें विश्वास है कि नई लिवो अपने सेगमेंट में स्टाइल, प्रदर्शन और कीमत के स्तर को ऊपर उठाएगी."

    Calendar-icon

    Last Updated on August 18, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल