carandbike logo

अपना Paytm फास्टैग कैसे करें पोर्ट? यहां जानें

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
How To Port Your PayTm Fastag? All Details here
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्त रुख अपनाते हुए उसे फास्टैग पेमेंट्स वाले बैंकों की फेहरिस्त से बाहर कर दिया है
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 21, 2024

हाइलाइट्स

    हाल ही में ने RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्त रुख अपनाते हुए उसे फास्टैग पेमेंट्स वाले बैंकों की फेहरिस्त से बाहर कर दिया है, जिसे लेकर पेटीएम के जरिये अपना फास्टैग उपयोग करने वाले ग्राहक काफी परेशान हैं, जिसके चलते लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं, जैसे, क्या उनका पेटीएम फास्टैग में पड़े हुए पैसे बर्बाद हो जाएंगे, क्या पेटीएम पेमेंट बैंक का फास्टैग अब किसी काम का नहीं रहा? या पेटीएम में डाले गए पैसों को कहीं और बैंक के फास्टैग के जरिये इस्तेमाल या इसे पोर्ट करवाया जा सकता है. चलिये इस लेख के जरिये हम आपको फास्टैग पोर्ट कराने की जानकारी आसान तरीके से बताते हैं.

    fastag on toll plazas on national highways e9623dfd69 2022 08 24 T09 31 11 786 Z

    अपना पेटीएम पेमेंट्स बैंक के फास्टैग को अन्य बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी (कस्ट्यूमर केयर) से कॉल पर संपर्क करना होगा, जिसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया से पहले वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) समेत जरूरी जानकारियां देने पर फास्टैग पोर्ट हो जाएगा. अगर आप चाहें तो अपना मौजूदा पेटीएम बैंक फास्टैग निरस्त भी करवा सकते हैं.  

     

    यह भी पढ़ें: FASTags जारी करने वाले बैंकों की सूची से बाहर हुआ पेटीएम

     

    इन बैंकों से ले सकते हैं नया फास्टैग, एयरटेल पेमेंट बैंक, इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक, साउथ इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक शामिल हैं.

     

    जानकारी के अनुसार, NHAI के अधिकारियों का अनुमान है कि देश में 8 करोड़ से अधिक FASTag उपयोगकर्ता हैं, जिनमें PayTM की इस क्षेत्र में लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह उनके वाहनों पर पेटीएम फास्टैग वाले 2 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के बराबर है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल