carandbike logo

हुस्कवर्ना स्वार्टपिलन 250 और विटपिलेन 250 को मिले नए रंग

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Husqvarna Svartpilen, Vitpilen 250 Available In New Colours
जहां स्वार्टपिलेन 250 अब ब्लैक ब्लू मूनशाइन रंग में भी उपलब्ध है वहीं विटपिलेन अब नया सिरेमिक व्हाइट रंग दिया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 30, 2022

हाइलाइट्स

    हुस्कवर्ना ने स्वार्टपिलन 250 और विटपिलेन 250 को दो नए रंग विकल्प दिए हैं. स्वार्टपिलेन अब ब्लैक ब्लू मूनशाइन रंग में भी उपलब्ध है, जबकि इसकी बहन विटपिलेन को अब एक सिरेमिक व्हाइट रंग दिया गया है. कंपनी का कहना है कि दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत पहले जैसी ही है. जहां स्वार्टपिलेन की कीमत रु 2.20 लाख है वहीं विटपिलेन की कीमत रु 2.19 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

    Husqvarna

    विटपिलेन सिरेमिक व्हाइट में डार्क सिल्वर मैटेलिक सीट काउल दिया गया है.

    ब्लैक ब्लू मूनशाइन स्क्रैम्बलर-स्टाइल स्वार्टपिलेन 250 में एक नया मैट-फिनिश ब्लू-ब्लैक रंग शेड जोड़ता है, जिसे सीट काउल में बेज-ग्रे फिनिश के साथ दिया गया है. विटपिलेन की बात करें तो, "व्हाइट एरो" कही जाने वाली बाइक अब मैट सिरेमिक व्हाइट पेंट शेड में उपलब्ध है, जिसे कॉन्ट्रास्टिंग डार्क सिल्वर मैटेलिक सीट काउल के साथ पेश किया गया है.

    यह भी पढ़ें: केटीएम, हुस्कवर्ना मोटरसाइकिलों की कीमतों में ₹ 2,048 तक की बढ़ोतरी की गई

    स्वार्टपिलेन ऊंचे हैंडलबार के साथ ज़्यादा सीधी सवारी की स्थिति देती है और इसको अपने स्क्रैम्बलर लुक के हिसाब से दोहरे उद्देश्य वाले टायर भी मिलते हैं. वहीं विटपिलन में ज़्यादा स्पोर्टी एहसास मिलता है और यहां ऑन-रोड उपयोग पर अधिक ध्यान दिया गया है. हालांकि दोनों बाइक्स में पेट्रोल टैंक और सीट के नीचे पैनल के साथ एक जैसी डिजाइन मिलती है.

    दोनों बाइक्स में 250 सीसी का सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड इंजन है लगा है जो 29.6 bhp और 24 Nm पीक टॉर्क बनाता है. सस्पेंशन के लिए आगे एपेक्स यूएसडी फोर्क लगे हैं और पीछे मोनोशॉक दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल