carandbike logo

ह्यून्दे क्रेटा और अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 15.17 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Creta, Alcazar Adventure Edition Launched: Prices Start Rs 15.17 Lakh
स्पेशल एडिशन अतिरिक्त फीचर्स के साथ कॉस्मेटिक बदलाव से भरपूर हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 7, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने क्रेटा और अल्कज़ार के एडवेंचर एडिशन मॉडल लॉन्च किए हैं. क्रेटा एडवेंचर एडिशन केवल दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा, दोनों 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ होंगे. दूसरी ओर, अल्कज़ार एडवेंचर को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दोनों के साथ लिया जा सकता है.

     

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री जुलाई 2023: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने जुलाई 2023 कुल 66,701 कारें बेचीं

     

    वैरिएंट के आधार पर ह्यून्दे क्रेटा और अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन की कीमतें:- 

    वैरिएंट (एक्स-शोरूम भारत)ह्यून्दे क्रेटा एडवेंचर एडिशनह्यून्दे अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन
    SX पेट्रोल एमटी₹15.17 लाख 
    SX (O) पेट्रोल सीवीटी₹17.89 लाख 
    प्लैटीनियम पेट्रोल एमटी ₹19.04 लाख
    प्लैटीनियम डीज़ल एमटी ₹20 लाख
    सिग्नेचर (O) पेट्रोल डीसीटी ₹20.64 लाख
    सिग्नेचर (O) डीज़ल एटी ₹21.24 लाख

     

    दिखने में बदलावों में ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप गार्निश (अल्कज़ार के लिए), स्किड प्लेट के लिए आगे और पीछे ब्लैक ट्रीटमेंट शामिल है. किनारों पर आपको क्रेटा में अलॉय व्हील्स, साइड सिल, ओआरवीएम केसिंग, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और ब्लैक सी-पिलर गार्निश पर अधिक ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट देखने को मिलेगा. पीछे की तरफ टेलगेट (अल्कज़ार) के लिए ब्लैक ट्रीटमेंट, रियर लोगो और नाम पर डार्क क्रोम, फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर बैजिंग के साथ मिलता है.

    alcazar adv

    एडवेंचर एडिशन एक नए रेंजर खाकी बाहरी रंग के साथ आता है

     

    इसमें एक नया रेंजर खाकी रंग भी उपलब्ध है, जो एक्सटर के साथ शुरू हुआ था. अल्कज़ार एडवेंचर में एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे रंग भी मिलते हैं. क्रेटा को दो डुअल-टोन रंग (एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी) मिलते हैं, और अल्कज़ार को तीन (एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी और टाइटन ग्रे) मिलते हैं. कारों में सेज ग्रीन इंसर्ट, नए डिजाइनर मैट, मेटल पैडल और एक महत्वपूर्ण डुअल डैश कैम के साथ ऑल-ब्लैक कैबिन मिलता है.

    creta adv

    क्रेटा एडवेंचर केवल SX वैरिएंट में उपलब्ध है

     

    क्रेटा एडवेंचर एडिशन का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की ताकत और 144 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. यह केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ SX ट्रिम और CVT के साथ SX (O) ट्रिम उपलब्ध है. अल्कज़ार को टर्बो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ रखा जा सकता है. पहला 158 बीएचपी की ताकत और 253 एनएम टॉर्क पैदा करता है, जबकि दूसरा 114 बीएचपी की ताकत और 250 एनएम टॉर्क बनाता है.

     

    क्रेटा एडवेंचर एडिशन फोक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशक के सीमित एडिशन को टक्कर देगा, जबकि, अल्कज़ार एडवेंचर टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन से मुकाबला करेगा. 

    Calendar-icon

    Last Updated on August 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल