carandbike logo

बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु में ग्राहकों की सहायता के लिए ह्यून्दे ने टास्क फोर्स बनाई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai Forms Task Force To Support Customers In Flood-Affected Tamil Nadu
ग्राहकों की आसानी के लिए, ह्यून्दे ने एक समर्पित आपातकालीन सड़क के किनारे सहायता सेवा दल तैनात किया है
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 14, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड ने तमिलनाडु और पांडिचेरी में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों का समर्थन करने के लिए ह्यून्दे रिलीफ टास्क फोर्स का गठन किया है. ग्राहकों की मदद के लिए, ह्यून्दे ने एक समर्पित आपातकालीन सड़क के किनारे सहायता सेवा दल तैनात किया है. ह्यून्दे टास्क फोर्स तमिलनाडु के अलावा पांडिचेरी में भी काम करेगी. कंपनी द्वारा बाढ़ प्रभावित वाहनों के बीमा दावों पर डेप्रिसिएशन राशि पर 50% की छूट दी जाएगी.

    kv78nee8

    बाढ़ प्रभावित वाहनों के बीमा दावों पर डेप्रिसिएशन राशि पर 50% की छूट दी जाएगी.

    इस पहल पर बात करते हुए, तरुण गर्ग, निदेशक - बिक्री,मार्केटिंग और सर्विस ने कहा, "मानवता के लिए प्रगति के हमारे वैश्विक दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए, ह्यून्दे ग्राहकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस मुश्किल समय के दौरान हमने तमिलनाडु और पांडिचेरी में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों के लिए अपनी सेवा सहायता बढ़ा दी है. यह योगदान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने का ह्यून्दे का तरीका है, क्योंकि वे हाल ही में आई बाढ़ के बाद अपने जीवन का पुनर्निर्माण कर रहे हैं. हमारी राहत टीमें ग्राहकों की शांति सुनिश्चित करने के लिए समर्थन देना जारी रखेंगी."

    यह भी पढ़ें: 2022 ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट ने वैश्विक शुरुआत की, मिले पहले से ज़्यादा फीचर

    कुछ महीनों पहले ह्यून्दे मोटर इंडिया ने चक्रवात यास से प्रभावित ग्राहकों का समर्थन करने के लिए एक 'रिलीफ टास्क फोर्स' का गठन किया था. इसके ज़रिए कंपनी ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में अपने ग्राहकों का समर्थन करने के लिए आपातकालीन रोड साइड सहायता सेवा की पेशकश की थी. तब भी कोरियाई कार निर्माता तूफान से प्रभावित वाहनों के बीमा दावों के डेप्रिसिएशन राशि पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी थी.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 14, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल