carandbike logo

ह्यूंडई की i20 फेसलिफ्ट लॉन्‍च, शुरुआती कीमत 5.36 लाख रुपये

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai i20 Facelift Launched in India With Two-Tone Option
ह्यूंडई ने गुरुवार को अपनी नई स्‍टाइलिश कार i20 फेसलिफ्ट लॉन्‍च कर दी. i20 एलीट के इस अपडेटेड मॉडल को डुअल कलर में लॉन्‍च किया गया जिसकी शरुआती कीमत 5.36 लाख रुपए है. इस कार में एक्‍सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं. विटारा ब्रेजा और इग्‍निस की तर्ज पर ह्यूंडई ने भी अपनी कार को डुअल टोन में उतारा है. 2017 की इस एंट्री लेवल हैचबैक में हाइटेक फीचर्स के साथ कंपनी ने 22.54 km/l तक माइलेज दिया है जो इसके पावरफुल इंजन के हिसाब से काफी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 6, 2017

हाइलाइट्स

    ह्यूंडई ने गुरुवार को अपनी नई स्‍टाइलिश कार i20 फेसलिफ्ट लॉन्‍च कर दी. i20 एलीट के इस अपडेटेड मॉडल को डुअल कलर में लॉन्‍च किया गया जिसकी शरुआती कीमत 5.36 लाख रुपए है. इस कार में एक्‍सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं. विटारा ब्रेजा और इग्‍निस की तर्ज पर ह्यूंडई ने भी अपनी कार को डुअल टोन में उतारा है. 2017 की इस एंट्री लेवल हैचबैक में हाइटेक फीचर्स के साथ कंपनी ने 22.54 km/l तक माइलेज दिया है जो इसके पावरफुल इंजन के हिसाब से काफी है.

    ह्यूंडइ्र की ये कार डीजल और पेट्रोल दोनों ही वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसका 1.4 लीटर CRDi डीजल इंजन 1396cc का है जो bhp पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस कार में 5 स्‍पीड मैन्‍युअल ट्रांसमिशन दिया है. पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो कार में 1.2 लीटर कप्‍पा इंजन लगा है जो 1197cc का है. यह इंजन 82bhp पावर और 115Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही कंपनी ने 1.2 लीटर का 4 स्‍पीड ऑटोमैटकि ट्रांसमिशन वाला पेट्रोल इंजन भी दिया है. यह इंजन 1396cc का है जो 99bhp पावर और 132Nm टॉर्क जनरेट करता है.

    फीचर्स : इनबिल्‍ट नेविगेशन, 7 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्रॉइड ऑटो और मिरर लिंक सेटअप, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्‍हील, कीलेस एंट्री और पुश स्‍टार्ट-स्‍टॉप, LED डेटाइम रनिंग लाइट.

    कीमत (डीजल, पेटोल, एएमटी)
    पेट्रोल वेरिएंट
    एरा - 5.36 लाख
    मैग्‍ना एग्‍जीक्‍यूटिव - 5.99 लाख
    स्‍पोर्ट्स - 6.47 लाख
    एस्‍टा - 7.00 लाख
    एस्‍टा (O) - 7.83 लाख
    एस्‍टा डुअल टोन - 7.25 लाख 

    डीजल वेरिएंट
    एरा - 6.66 लाख
    मैग्‍ना एग्‍जीक्‍यूटिव - 7.22 लाख
    स्‍पोर्ट्स - 7.69 लाख
    एस्‍टा - 8.26 लाख
    एस्‍टा (O) - 9.07 लाख
    एस्‍टा डुअल टोन - 8.51 लाख
    मैग्‍ना एग्‍जीक्‍यूटिव ऑटोमैटिक - 9.09 
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल