carandbike logo

ह्यून्दे ने भारत में शुरू की नई i20 एन लाइन की बुकिंग, जानें हैचबैक के बारे में

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai i20 N Line Pre Bookings Open
फिलहाल कार की कीमतों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रु 25,000 टोकन देकर आप इस कार को देशभर की किसी भी ह्यून्दे डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 25, 2021

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने कुछ दिन पहले ही भारतीय बाज़ार में i20 एन लाइन पेश की है और अब कंपनी ने इस नई कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. ह्यून्दे i20 का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था और अब इसे पेश किया गया है जो दिखने में शानदार है. कंपनी ने फिलहाल इस कार की कीमतों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रु 25,000 टोकन राशि देकर आप इस कार को देशभर की किसी भी ह्यून्दे डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. ह्यून्दे के एन लाइन पोर्टफोलियो की यह सबसे सस्ती कार है और इसे टॉप मॉडल 1.0-लीटी जीडीआई टर्बो आईएमटी और डीसीटी वेरिएंट्स में पेश किया गया है.

    jbf1aaiकार के केबिन में हुए बदलावा बाहरी हिस्से से मेल खाते हैं

    आपके अंदाज़े के लिए बता दें कि ह्यून्दे एन लाइन वैसा ही है जैसा वैश्विक स्तर पर मर्सिडीज़ की एएमजी लाइन है. लेकिन ह्यून्दे इंडिया ने पूरी तरह एन लाइन अंदाज़ में इन कारों को पेश नहीं किया है जो दमदार प्रदर्शन पर केंद्रित होती हैं और इनके इंजन भी दमदार होते हैं. बदलाव हुए हैं तो कॉस्मैटिक, इसमें कार को रेस में दौड़ने वाली और स्पोर्टी जैसा लुक दिया गया है. अगले हिस्से में नई कास्कैडिंग ग्रिल के साथ मैट ब्लैक पुर्ज़े और एन लाइन लोगो दिया गया है. बंपर पहले से काफी दमदार है जो पैनी लाइन्स और स्पोर्टी लुक में आता है. कार को स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और पतले साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं, इसके अलावा अगले बंपर पर डिफ्यूज़र भी देखने को मिला है.

    ttkdcskoह्यून्दे i20 एन लाइन के साथ 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है

    आकार में नई ह्यून्दे i20 एन लाइन सामान्य मॉडल जैसी ही है. कार के केबिन में हुए बदलावा बाहरी हिस्से से मेल खाते हैं. यहां आपको पूरी तरह ब्लैक केबिन मिलेगा जो सीट्स पर काली अपहोल्स्ट्री और सभी जगह लाल तुरपाई के साथ आया है. नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी लैदर से ढंकी है और सीट्स पर आपको एन लाइन बैजिंग देखने को मिलेगी. फीचर्स पर नज़र डालें तो लगभग सभी सामान्य टॉप मॉडल वाले ही हैं. इनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ह्यून्दे की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, प्रिमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें : ह्यून्दे अगस्त में चुनिंदा कारों पर दे रही है ₹ 50,000 तक की छूट

    सुरक्षा की बात करें तो नई i20 एन लाइन सभी चार पहियों में डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल टेबिलिटी मैनेजमेंट के साथ आती है. बाकी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, एमरजेंसी स्टॉप लाइट, आईसोफिक्स, रियर पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं. ह्यून्दे i20 एन लाइन के साथ 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118 बीएचपी ताकत और 172 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह कार 9.9 सेकं में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंच जाती है. ह्यून्दे का कहना है कि कार की स्टीयरिंग में भी सुधार किया गया है और पहले से बेहतर प्रदर्शन के हिसाब से इसे तैयार किया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल