carandbike logo

ह्यून्दे के पास 1.30 लाख कारों की डिलेवरी बकाया, वेटिंग पीरियड 3 से 4 महीने पहुंचा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hyundai India Has Backlog Of 1.30 Lakh Units; Waiting Period Of Up To 4 Months Across Models
ह्यून्दे मोटर इंडिया चिप की कमी का खामियाजा भुगत रही है, हालांकि पिछले साल की तुलना में स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन यह अभी भी इस संकट से निपट रही है जिससे कार डिलेवरी के लिए इसके बैकलॉग में वृद्धि हुई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 6, 2022

हाइलाइट्स

    सेमीकंडक्टर चिप की कमी ने ऑटो उद्योग में उत्पादन योजनाओं को बाधित कर दिया है, जिसके कारण अधिकांश वाहन निर्माता उत्पादन में देरी से जूझ रहे हैं, जिससे ग्राहकों के लिए प्रतीक्षा अवधि लंबी हो गई है. ह्यून्दे मोटर इंडिया भी चिप की कमी का खामियाजा भुगत रही है, हालांकि पिछले साल की तुलना में स्थिति में सुधार हुआ है, कार निर्माता अभी भी वैश्विक स्तर पर हुई सेमीकंडक्टर की के कारण परेशानी से निपट रहा है जिससे कार डिलेवरी के लिए उसके बैकलॉग में वृद्धि हुई है. कंपनी के पास लगभग 1.30 लाख यूनिट्स की डिलेवरी बकाया हैं, जिसके परिणामस्वरूप सभी मॉडलों में 3-4 महीने की प्रतीक्षा अवधि हो गई है.

    यह भी पढ़ें: ह्यून्दे वेन्यू एन लाइन भारत में लॉन्च हुई, कीमत ₹ 12.16 लाख से शुरु

    कारएंडबाइक ने ह्यून्दे मोटर इंडिया से संपर्क किया और कंपनी ने अपने बयान में कहा, "हम त्योहारी सीजन के दौरान अपनी कारों की मांग में और बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. हम सेमीकंडक्टर सप्लाई में लगातार सुधार के साथ वाहनों की डिलेवरी पर भी ध्यान देना जारी रखे हैं. महीने दर महीने हमारा उत्पादन अब अच्छे स्तर पर है. चूंकि मांग अभी भी सप्लाई से अधिक है, त्योहारी सीजन के दौरान हमारी प्राथमिकता प्रतीक्षा अवधि को कम करने और हमारे मूल्यवान ग्राहकों को कारों की डिलेवरी में तेजी लाने की होगी. अनुमानित प्रतीक्षा अवधि वर्तमान में सभी मॉडलों पर 3 से लेकर 3 से महीने तक का है."

    Hyundai

    त्योहारी सीजन आमतौर पर वह अवधि होती है जब खरीदारों की भावना सकारात्मक होती है और उद्योग सामान्य मांग से अधिक होता है. मांग को भुनाने के लिए वाहन निर्माता इस शुभ अवधि के आसपास कई ऑफ़र, छूट और विशेष एडिशन पैकेज भी पेश करते हैं. उन्होंने कहा, सप्लाई की कमी को देखते हुए इस बार प्रतीक्षा अवधि और बढ़ने की संभावना है.

    Calendar-icon

    Last Updated on September 6, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल