carandbike logo

इंडिया यामाहा महामारी के कारण प्लांट्स में रोकेगी कामकाज

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
India Yamaha To Suspend Production In Two Plants Due To COVID-19
भारत में यामाहा के दो प्लांट्स तमिलनाडु के कांचीपुरम और उत्तर प्रदेश के सूरजपुर में स्थित हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 11, 2021

हाइलाइट्स

    इंडिया यामाहा मोटर ने महामारी की चल रही दूसरी लहर के दौरान बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर तमिलनाडु के कांचीपुरम और उत्तर प्रदेश के सूरजपुर में अपने प्लांट्स में कामकाज रोकने का फैसला किया है. इंडिया यामाहा के एक बयान में कहा गया है कि 15 मई 2021 से 31 मई 2021 तक दोनो प्लांट्स में कामकाज बंद हो जाएगा. प्लांट जून से उत्पादन फिर से शुरू करेंगे यह नही इसका निर्णय उस वक्त की स्थिति का आंकलन करने के बाद लिया जाएगा.

    5foe9o38

    यामाहा के अनुसार, कंपनी ने स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कई उपाय किए हैं 

    कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है. "कोविड​​-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में सरकार का समर्थन करने और महामारी के प्रसारण की को तोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है. अपने कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा कंपनी के लिए फिल्हाल सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस रुकावट के प्रभाव को कम करने और स्टॉक पर ध्यान देने के लिए हम अपने डीलरों और सप्लायर्स के साथ मिलकर काम करेंगे. कॉर्पोरेट कार्यालय और क्षेत्रिय कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी घर से काम करेंगे ताकि ग्राहकों और व्यापार को हर संभव सहायता दी जा सके."

    यह भी पढ़ें: उत्पादन के लिए तैयार यामाहा FZ X टैस्टिंग करते हुए दिखी

    यामाहा के अनुसार, कंपनी ने स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कई उपाय किए हैं, और महामारी की चल रही दूसरी लहर के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं को तय किया है. कंपनी का कहना है कि उसने प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के समर्थन के अलावा स्वास्थ्य निगरानी, ​​कर्मचारियों के लिए टीकाकरण में तेजी लाने और कारखाने परिसर और कार्यस्थलों पर नियमित रूप से स्वच्छता रखने पर काम किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल